Raid 2 Song Nasha Out: ‘रेड-2’ का फर्स्ट सॉन्ग ‘नशा’ आउट, तमन्ना भाटिया का डांस कर देगा मदहोश

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Raid 2 Song Nasha Out: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ‘आज की रात’ डांस नंबर के बाद अब अजय देवगन स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ (Raid 2) के डांस नंबर ‘नशा’ के साथ जादू चलाने को तैयार हैं. फिल्म का गाना शुक्रवार को रिलीज हो चुका है. अभिनेत्री ने बताया कि यह एक ऐसा ट्रैक है, जिसकी हर बीट आपको पसंद आएगी और यहां तक कि गाने की पहली बीट ही आपको अपनी ओर खींच लेगी.

‘नशा’ में कुछ आकर्षण है

तमन्ना भाटिया ने बताया कि ‘नशा’ (Raid 2 Song Nasha Out) में कुछ आकर्षण है और यह एक ऐसा ट्रैक है, जो आपको पहली बीट से ही अपनी ओर खींच लेगा और पसंद आएगा.” अभिनेत्री ने आगे बताया, ”गाने की एनर्जी, म्यूजिक सब कुछ मिलकर इसे शानदार बनाते हैं. मेरे पिछले गाने ‘आज की रात’ को मिले प्यार के बाद, मैं दर्शकों को यह अनुभव कराने के लिए उत्साहित हूं.” इंस्टाग्राम पर तमन्ना ने टी-सीरीज फिल्म्स के साथ एक कोलाब पोस्ट शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”ये नशा कभी न उतरे, हर दिल की एक ही तमन्ना.” एनर्जी से भरपूर गाने को जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी है. इसके बोल जानी ने लिखे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by tseriesfilms (@tseriesfilms)

हाल ही में जारी किया गया फिल्म का ट्रेलर

‘रेड 2’ का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है और निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने मिलकर किया है. फिल्म निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को जारी किया था, जिसमें अमय पटनायक के किरदार में अजय देवगन दादा भाई के घर अपना 75वां छापा मारने पहुंचे. फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर के साथ अभिनेत्री सुप्रिया पाठक, सौरभ शुक्ला और अमित सियाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. गुलशन कुमार और टी-सीरीज की प्रस्तुति ‘रेड 2’ साल 2018 की थ्रिलर ‘रेड’ की सीक्वल है, जो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

तमन्ना भाटिया वर्कफ्रंट

इस बीच तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ओडेला 2’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. वह फिल्म में शिव भक्त की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म साल 2022 की हिट तेलुगू क्राइम-थ्रिलर ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ की सीक्वल है. फिल्म में तमन्ना के साथ हेबाह पटेल, सुरेंद्र रेड्डी, वशिष्ठ एन सिम्हा, वामशी, पूजा रेड्डी, नागा महेश समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. अशोक तेजा के निर्देशन में बनी ‘ओडेला-2’ फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- Tahira Kashyap: सात साल बाद फिर ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आईं ताहिरा कश्यप, बोलीं ‘यह मेरा राउंड-2’

Latest News

विकास कार्यों ने पूर्वांचल में कारोबार की दिशा और दशा को दी उन्नति

Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाकर मूलभूत ढांचे में सुधार किया, इससे...

More Articles Like This