ED Action on Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किले बढ़ती जा रही है. प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के सांताक्रूज स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड पड़ी है. पोर्नोग्राफी मामले में कुंद्रा के घर ईडी छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी आज सुबह 6 बजे से ही चल रही है.
मालूम हो कि इससे पहले भी पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हो चुकी है. पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े लोगों पर ईडी की रेड पड़ी है. फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति के आवास समेत अन्य लोकेशन पर ईडी की सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है. जांच एजेंसी 15 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है, जिसमें महाराष्ट्र समेत उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाई जा रही है.
ईडी ने दिया था नोटिस
जानकारी दें कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर बिटकाइन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं. जिसके वजह से ईडी ने इस मामले की जांच की थी. इसके बाद 3 अक्टूबर को ईडी ने राज कुंद्रा को जुहू के बंगले और पुणे के फार्महाउस को खाली करने का नोटिस दिया था. इस नोटिस के खिलाफ कुंद्रा ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. वहीं 27 नवंबर को ईडी ने छापेमारी का नोटिस दिया था. हालांकि कोर्ट की सुनवाई के वजह से रेड आज 29 नवंबर को हुई है. आज सुबह 6 बजे से ईडी की टीम शिल्पा शेट्टी के घर पहुंचकर छापेमारी की है.
ये भी पढ़ें :- एकनाथ शिंदे ने की गृह मंत्री शाह से मुलाकात, CM पद के बदले कर दी ये बड़ी डिमांड