Rakhi Sawant: टीवी इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इस समय बीमारी से जूझ रही हैं. 14 मई को राखी ने हॉस्पिटल की तस्वीरें शेयर की थी, जिसे देखने के बाद फैंस काफी उदास हो गए थे. वहीं, कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया. हालांकि, राखी ने हॉस्पिटल से एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें ट्यूमर की सर्जरी के लिए ले जाया जा रहा है. वहीं, हॉस्पिटल के अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टी की है कि राखी की आज सर्जरी होने वाली है.
अस्पताल के अधिकारियों ने की पुष्टी
17 मई को हॉस्पिटल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि राखी वहां भर्ती हैं और 18 मई को उनकी सर्जरी होगी. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि, ‘शनिवार को राखी की सर्जरी हो रही है. उनका ऑपरेशन हो रहा है. स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा एक्ट्रेस की देखरेख की जा रही है. कृपया आगे के हेल्थ अपडेट के लिए उनके परिवार या दोस्तों से संपर्क करें.’ हालांकि, राखी के गर्भाशय में ट्यूमर के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है.
राखी ने वीडियो शेयर कर मांगी दुआ
राखी सावंत ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मैं ट्यूमर की सर्जरी के लिए जा रही हूं. आखिरकार वो स्टेज आ गया है जब मेरी सर्जरी होगी. मैं हंसते हंसते जाऊंगी. हर दर्द और दुख को मैं झेल लूंगी. आप सभी मेरे लिए दुआ करना. मां आप कहां हो. मुझे आपकी जरूरत है. ये बहुत दर्दभरा है. मुझे अब ऑपरेशन थिएटर में लेकर जा रहे हैं. मुझे विश्वास है कि मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी.’
‘मुझे जल्दी ठीक होकर आना है’
17 मई को राखी ने वीडियो शेयर करके अपनी सेहत की जानकारी दी थी. वीडियो में राखी कहती हैं, ‘मेरे दोस्तो. मिस कर रही हूं बाहर जाना, घूमना फिरना. हॉस्पिटल में हूं मैं, सुबह सर्जरी है मेरी. बहुत मिस कर रही हूं मैं. ये कैसी ड्रेस पहन रखी है मैंने? मुझे पूरे कपड़े पहनने की आदत नहीं है. आप समझ रहे हो ना? मुझे अच्छा नहीं लगता ये हॉस्पिटल के कपड़े, मुझे जल्दी ठीक होकर आना है, मुझे बहुत सारी मस्ती करनी है.’