Indias Got Latent: इंडियाज गॉट लैटेंट (Indias Got Latent) विवाद मामले में आरोपी समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा के साथ-साथ कंट्रोवर्शियल क्विन राखी सावंत भी मुश्किलों में घिर गई हैं. महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस मामले में राखी सावंत को तलब किया है. साइबर सेल ने एक्ट्रेस को 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है.
बता दें कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो एक्ट्रेस राखी सावंत बतौर जज नजर आ चुकी हैं. उनके शॉर्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. वहीं, हाल ही में राखी ने समय रैना के बचाव में एक वीडियो पोस्ट की थी.
समय रैना को भेजा गया दूसरा समन
महाराष्ट्र साइबर सेल ने तीनों आरोपीयों समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा मुखीजा को उनका बयान दर्ज करने के लिए दूसरा समन भेजा है. ये सभी महाराष्ट्र साइबर कार्यालय जाएंगे और अधिकारियों द्वारा दिए गए वक्त पर आकर अपना बयान दर्ज कराएंगे.
महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को समन भेजकर 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था, वे उनके सामने पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद समय रैना को गुरुवार को फिर से समन भेजा गया. महाराष्ट्र साइबर सेल ने रैना से उनके सामने जल्द पेश होने के लिए कहा है.
यूट्यूब से हटा दिए गए शो के सभी एपिसोड
बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उसके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से मना कर दिया है.
मेरा उद्देश्य लोगों को हंसाना था- समय रैना
बढ़ते विवादों के बीच समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो.”