ड्रग्स केस में बुरी तरह फंसा एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का भाई, 199 ग्राम कोकेन के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स मामले में अमन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोप लगाया है कि अमन प्रीत का नाम उन 13 आरोपियों की लिस्ट में है, जो नाइजीरिया के लोगों द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स रैकेट में शामिल थे. अमन के साथ पुलिस ने 4 और लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने किया रैकेट का भंडाफोड़

साइबराबाद पुलिस के डीसीपी श्रीनिवास ने बताया कि एक फ्लैट पर छापेमारी की गई, जिसमें पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई. ये सभी ड्रग्स केस में फंसे हैं. इनके नाम अमन प्रीत सिंह, अनिकेत रेड्डी, प्रसाद, माधुशन और निखिल धवन है. इन सभी के पास से 199 ग्राम कोकेन, 2 पासपोर्ट, 2 टू व्हीलर्स और 10 सेलफोन रिकवर किए गए.

मास्टरमाइंड का भी नाम आया सामने

पुलिस ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए 5 लोगों में से 2 लोग नाइजीरिया के हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है. इस ड्रग्स केस के तार नाइजीरिया से जुड़े हैं और इसका मास्टरमाइंड डिवेन इब्युका सुजी नाम का शख्स है. इन सभी 5 लोगों के यूरिन टेस्ट कराए गए और इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें- Diljit Dosanjh संग तस्वीरें पोस्ट कर कनाडाई पीएम ने भारत पर कसा तंज, भाजपा ने सुनाई खरीखोटी

फैमिली की तरफ से नहीं आया रिएक्शन

बता दें कि अमन प्रीत सिंह एक स्ट्रगलिंग एक्टर हैं. उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया है. अमन को घूमने-फिरने का काफी शौक है. उनकी गिरफ्तारी के मामले को लेकर चारो तरफ चर्चा हो रही है. हालांकि, उनके परिवार की तरफ से अभी तक कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aman Preet Singh (@aman01offl)

ड्रग्स केस से जुड़ चुका है रकुल का भी नाम

बता दें कि इससे पहले रकुल प्रीत सिंह का भी नाम ड्रग्स केस से जुड़ चुका है. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस के मामले में रिया चक्रवर्ती ने रकुल प्रीत और सारा अली खान का नाम लिया था. वहीं, इस मामले को लेकर रकुल ने नाराजगी जताई थी और इसके खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया था.

Latest News

LG वी के सक्सेना ने की सीएम आतिशी की जमकर तारीफ, जानिए क्‍या कुछ कहा…

Delhi: "मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं विश्वास के साथ कह सकता...

More Articles Like This