Ramaiya Vastavaiya Actor: ‘रमैया वस्तावैया’ से डेब्यू करने वाले गिरीश कुमार ने क्यों बना ली फिल्मों से दूरी, अब ऐसे दिखते हैं एक्टर

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ramaiya Vastavaiya Actor: फिल्मी जगत में पहचान बनाने के लिए हर एक्टर की चाहत होती है कि उसकी एक फिल्म हिट हो जाए. एक हिट फिल्म ही उन्हें लंबी रेस का घोड़ा बना सकती है, लेकिन कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल तो दिखाती हैं, लेकिन फिर भी उन्हें फेम नहीं मिल पाता.

उन्हीं अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हैं फिल्म रमैया वस्तावैया (Ramaiya Vastavaiya) से डेब्यू करने वाले गिरीश कुमार (Girish Kumar) का. 2013 में आई एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) और गिरीश कुमार स्टारर इस फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया था, लेकिन इससे एक्टर कामयाबी हासिल करने में असफल रहे. आइए आपको बताते हैं कि गिरीश ने क्यों फिल्मों से दूरी बना ली और अब वो कैसे दिखते हैं.

फिल्म प्रोड्यूसर के बेटे हैं गिरीश

दरअसल, गिरीश कुमार फिल्म प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी (Kumar S. Taurani) के बेटे हैं. अपने पिता के ही फिल्म रमैया वस्तावैया से गिरीश ने 2013 में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट श्रुति हासन थी. प्रभु देवा ने फिल्म को डायरेक्ट किया था. दर्शकों को गिरीश कुमार की एक्टिंग खूब पसंद आई थी. जिसके बाद वो फैंस के बीच सुर्खियों में बने हुए थे. साल 2016 में वो फिल्म लवशुदा में नजर आए, लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने फिल्मी जगत से दूरी बना ली.

Bigg Boss 17: राखी सावंत ने विक्की जैन की मां को कहा ‘कैकेयी’, बोलीं- ‘घर ना तोड़ो’

गिरीश ने की दोस्त से शादी

गिरीश कुमार साल 2017 में एक बार फिर चर्चा में आ गए. दरअसल उसी साल एक्टर की शादी का खुलासा हुआ. बता दें कि एक्टर ने साल 2016 में ही अपनी दोस्त कृष्णा संग शादी के बंधन में बंध गए थे. गिरीश कुमार ने फिल्में छोड़ दी, लेकिन उनके भाई सुजीव तौरानी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं, 2018 में गिरीश फिल्म कोलेक्ट्रल डेमेज में नजर आए थे, लेकिन ये फिल्म भी उनके करियर के लिए अनलकी साबित हुई.

पिता की कंपनी संभाल रहे एक्टर

बता दें कि एक्टर अब फिल्में छोड़कर अपने की कंपनी संभाल रहे हैं. वो अपने फैंस को सोशल मीडिया पर एंटरटेन करते रहते हैं. गिरीश की एक बेटी भी है, जिसकी वो कई तस्वीरें साझा करते हैं.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version