Animal: रश्मिका मंदाना ने फैंस का जताया आभार, अपने किरदार को लेकर कही ये बात

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Animal: रणबीर कपूर स्टारर फिल्‍म एनिमल रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. मूवी ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त कर दिया है. मूवी में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना अहम किरदार में नजर आई हैं. रश्मिका ने मूवी में रणबीर की पत्नी की भूमिका निभाई है. मूवी को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है. ऐसे में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपने किरदार को लेकर एक नोट लिखा है और अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है. रश्मिका ने शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में वह अपने चरित्र को गहन और गंभीर के शूट करती नजर आ रही हैं.

एक तस्वीर में वो निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के पास बैठी हैं और मॉनिटर पर उनके शॉट्स देख रही हैं. वहीं तीसरी फोटो निर्देशक की मध्यस्थता में रश्मिका और रणबीर कपूर के बीच फिल्माए जा रहे एक सीन की है. रश्मिका ने तस्वीरें साझा कर लिखा- ‘गीतांजलि. अगर मैं एक वाक्य में उसका वर्णन करूं, तो वह घर की एकमात्र ताकत होगी, जो परिवार को एक साथ जोड़े रखेगी. वह शुद्ध, वास्तविक, अनफिल्टर्ड, मजबूत और कच्ची है. कभी-कभी एक अभिनेता के रूप में, मैं गीतांजलि के कुछ कामों पर सवाल उठाती थी. एक्‍ट्रेस ने कहा, ‘मुझे याद है कि मेरे निर्देशक ने मुझसे कहा था, यह कहानी रणविजय और गीतांजलि की थी.

यह उनका प्यार और जुनून था. उनका परिवार और उनका जीवन यही वे हैं.’ रश्मिका ने आगे कहा- ‘सभी तरह की हिंसा, चोट और असहनीय दर्द से भरी दुनिया में गीतांजलि शांति, विश्वास और शांति लाएगीं. वह अपने पति और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए अपने भगवान से प्रार्थना करेगीं. वह चट्टान थीं, जिसने सभी का सामना किया.’ उन्होंने कहा- गीतांजलि मेरी नजर में बेहद खूबसूरत हैं. कुछ मायनों में वह उन ज्यादातर महिलाओं की तरह हैं, जो मजबूती से खड़ी हैं और दिन-ब-दिन अपने परिवार की रक्षा कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने एनिमल के एक सप्ताह पूरे होने पर फिल्म की टीम को बधाई दीं. हमारी एनिमल टीम को एक सप्ताह की शुभकामनाएं. आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद. यही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और हर फिल्म के साथ मुझे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है. आप सभी को भी बड़ा आलिंगन.

ये भी पढ़े: Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ की रफ्तार बरकरार, जानें सैम बहादुर का हाल!

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This