Rashmika Mandanna Private Video Viral: रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रश्मिका लिफ्ट में चढ़ती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि ये फेक वीडियो है. इस वीडियो के डीपफेक होने का खुलासा भी हुआ है. बताया जा रहा है कि एक एप की मदद से रश्मिका मंदाना जैसा बनाने की कोशिश की गई है.
डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, अगर आप इस वीडियो को सामान्य यूजर की तरह देखें, तो ये वीडियो बेहद आश्वस्त करने वाला है. अगर आप इसे बारीकी से देखते हैं, तो वीडियो से छेड़छाड और नकलीपन स्पष्ट रुप से दिखाई देता है. दरअसल, इस डीपफेक वीडियो को 2.4 मिलियन बार देखा जा चुका है.
Rashmika Mandanna Private Video Viral: रश्मिका मंदाना का लिफ्ट में चढ़ना डीपफेक है. इसका खुलासा हुआ है। ये वीडियो फेक है.#rashmikamandana #RashmikaMandannahot #trending #trendingvideo pic.twitter.com/a0DhX3w9qF
— Ujjwal K Rai (@Ujjwallive) November 6, 2023
यह भी पढ़ें- Ranbir-Arijit Video: रणबीर कपूर ने सिर झुकाकर छुए अरिजीत सिंह के पैर, वायरल वीडियो ने जीता फैंस का दिल
वीडियो एआई जेनरेटेड
इस मामले में कई एक्स यूजर्स ने बताया कि ये वीडियो एआई जेनरेटेड है. एक एक्स यूजर का दावा है कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला का नाम जारा पटेल है, जो एक ब्रिटिश-भारतीय लड़की है. ये वीडियो जारा ने खुद 9 अक्टूबर को साझा किया गया था, जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद ऑनलाइन नकली छवियों से निपटने के लिए नए “कानूनी और नियामक” ढांचे को और मजबूत करने को लेकर चर्चा शुरु हो गई है.