Republic Day 2024: भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) मनाया जाता है. ये दिन पूरे देशवासियों के लिए एक खास अवसर है जिसकी तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू कर दी जाती हैं. ऑफिस, घर, स्कूल हर जगह हमारे देश की शान, तिरंगे को फहराया जाता है. ऐसे में कुछ महिलाएं अपने आउटफिट को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि तिरंगे के रंग का कैसे कॉम्बिनेशन किया जा. इसलिए आज हम आपकी ये मुश्किल दूर करने आए हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे बेहतरीन आइडिया लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप गणतंत्र दिवस पर सबसे स्पेशल दिख सकती हैं.
गणतंत्र दिवस पर खुद को ऐसे करें तैयार
सफेद कुर्ती के साथ तिरंगे कलर का दुपट्टा
आप गणतंत्र दिवस पर सफेद सूट या कुर्ती पहन सकती हैं. इस लुक को इन्हैंस करने के लिए आप तिरंगे रंग का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. सफेद सूट के साथ बंधनी दुपट्टा भी बेहद खूबसूरत लगेगा. तीनों रंगों का मिक्स बंधनी दुपट्टा आप ले सकती हैं.
व्हाइट साड़ी ऑरेंज ब्लाउज
आप ट्रेडिशनल आउटफिट में साड़ी भी सिलेक्ट कर सकती हैं. आप चाहें तो व्हाइट साड़ी के साथ ऑरेंज या ग्रीन ब्लाउज पहन सकती हैं. इसके अलावा आप तीनों कलर में से कोई बभी एक कलर की साड़ी पहन सकती हैं. ये लुक आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएगा.
जीन्स-कुर्ती
आप साड़ी-सूट से हटकर कुछ नया ट्राई कर सकती हैं. इंडो वेस्टर्न लुक भी बेहतरीन आइडिया है. इसके लिए आप जीन्स के साथ तीनों रंग में से व्हाइट, नारंगी या ग्रीन रंग की कुर्ती पहन सकती हैं. ये काफी सिंपल और शोवर लुट देगा.
तिरंगे वाला स्टॉल
फैशनेबल लुक रखने के लिए आप कुर्ती, टॉप के साथ तीन रंगों वाला स्टॉल कैरी कर सकती हैं. ये बेहद खूबसूरत लगेगा. अगर ये काफी सिंपल हो जाता है तो आप इसके साथ तीरंगे रंग की चूड़ी पहन सकती हैं.
तीरंगे रंग की चूड़ी
गणतंत्र दिवस पर आप किसी भी आउटफिट के साथ तीरंगे रंग की चूड़ी पहन सकती हैं. अगर आप चाहें तो ट्राई कलर बिंदी भी लगा सकती है. ये लुक काफी सिंपल और सबसे अलग दिखेगा.
एक्सेसरीज
गणतंत्र दिवस पर आप सूट-साड़ी के साथ फैशन एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती हैं. जैसे- इयररिंग्स, हेयर रबर बैंड, रिबन आदि.