Republic Day 2024: भारत इस साल 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देशभर में देशभक्ति की रौनक बिखरी हुई है. भारत का प्रत्येक नागरिक इस दिन का बेसब्री से इंतजार करता है. भारतवासियों के लिए यह दिन बेहद खास होता है, क्योंकि इसी दिन भारत को अपना संविधान मिला था. लोग इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. ये दिन भारतीयों को देशभक्ति की ओर ले जाता है. तो आज इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ बॉलीवुड के गाने जो देशभक्ति से जुड़े हैं. इन गानों को सुनने मात्र से आपके अंदर जोश जग जाएगा.
रंग दे बसंती चोला
शहीद फिल्म का गाना मेरे रंग दे बसंती चोला गाना हर भारतीय के दिलों में अलग से ही देश प्रेम जगा देता है. इस गाने को लोग बड़े चाव से सुनते हैं. गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर यह गाना हर जगह सुनने को मिलता है.
संदेशे आते हैं
देशभक्ति से भरी बॉर्डर फिल्म को रिलीज हुए भले ही कई साल गुजर गए हो, लेकिन फिल्म का ‘संदेशे आते हैं’ गाना आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा रहता है. इस गाने में भारतीय सेनाओं के जीवन के बारे में बताया गया है. कैसे हमारे सैनिक अपना परिवार छोड़कर देश की रक्षा में लगे रहते हैं. आप भी आज के दिन इस गाने को सुनें.
दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए
वर्ष 1986 में आई ‘कर्मा’ फिल्म का गाना ‘दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए’ जितना पुराना है, उतना ही लोगों को पसंद है. देशभक्ति से लबरेज गाने के शब्द सुनने वाले के दिल की गहराई में उतर जाता है. आज भी यह गाना लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है.
ऐ वतन मेरे वतन’
एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ का गाना ‘ऐ वतन मेरे वतन’ देशवासियों के मन में देश प्रेम जगाने के लिए काफी है. आज के इस खास मौके पर आप भी इस गाने को सुन सकते हैं.
तेरी मिट्टी
फिल्म केसरी का गाना तेरी मिट्टी साल 2019 में आई थी. इस गाने के लिए सिंगर बी. प्राक को बेस्ट प्ले बैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था. इस देशभक्ति गाने को सुनते ही आपकी आंखें नम हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें :- Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस पर बॉलीवुड के इन सितारों ने जगाया देशभक्ति का जज्बा, खास अंदाज में दी ढेर सारी बधाइयां