Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Rinky Chakma Death: साल 2017 में फेमिना मिस इंडिया (त्रिपुरा) का खिताब अपने नाम कर चुकीं रिंकी चकमा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी उम्र करीब 29 साल थी. मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मॉडल के निधन की पुष्टि की है. उनका जाना फैंस के लिए बहुत दुखद है.
रिंकी चकमा का हुआ निधन
रिंकी चकमा के निधन की जानकारी मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- अत्यंत दुख के साथ, हम फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा 2017 रिंकी चकमा के निधन की खबर साझा करते हैं. एक उल्लेखनीय महिला, रिंकी वास्तव में एक ताकत थी, जो अनुग्रह और उद्देश्य का प्रतीक थी. फेमिना मिस इंडिया 2017 प्रतियोगिता में त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व करते हुए, उन्हें मिस ब्यूटी विद ए पर्पस के खिताब से सम्मानित किया गया, जो उनके प्रभावशाली प्रयासों और दयालु भावना का प्रमाण है. उन्होंने आगे लिखा- इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएँ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले. रिंकी, आपके उद्देश्य और सुंदरता की विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा. उन सभी लोगों को आपकी बहुत याद आएगी जिन्हें आपको जानने का सौभाग्य मिला है.”
इस गंभीर बीमारी ने ली जान
आपको बता दें, रिंकी चकमा फिलोड्स ट्यूमर से पीड़ित थीं. उन्होंने पिछले महीने सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. ट्यूमर के इलाज के लिए मॉडल की सर्जरी भी हुई. हालांकि, लंबे समय तक बीमारी से लड़ने के बाद मॉडल जिंदगी से जंग हार गई. वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने मॉडल रिंकी चकमा के निधन पर शोक जताया है. साथ ही अभिनेत्री ने रेड कलर का हार्टब्रेक इमोजी शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं फैंस भी मॉडल के निधन पर अपनी शोक जता रहे हैं.