Rose Day 2024 Wishes: रोज डे पर सिर्फ गुलाब देना काफी नहीं, इन आकर्षक संदेशों को भेजकर कहें अपने दिल की बात

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rose Day 2024 Wishes: आज यानी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. दुनियाभर में 7 से लेकर 14 फरवरी तक हर कोई प्यार के रंग में रंगा रहता है. मोहब्बत भरे इस हफ्ते की शुरूआत रोड डे (Rose Day 2024) से होती है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. गुलाब के हर रंग का अलग महत्व होता है. जैसे लाल गुलाब प्यार का, पीले गुलाब दोस्ती का और सफेद गुलाब शांति का प्रतिक होता है. ऐसे में आप किसी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इनमें से सही रंग का चुनाव कर सकते हैं. आप उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए फूल के साथ कुछ खूबसूरत संदेश भी भेज सकते हैं.

इन संदेशों को भेजकर कहें दिल की बात

1. फूल टूट कर भी खुशबू देता है
आपका साथ अच्छी यादें देता है.
हर शख्स का अपना अंदाज है,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में जिंदगी देता है.

 

2. नहीं है इस जमाने की अब परवाह हमको,
हम आपसे अपने इश्क का इजहार करते हैं.
तुम समझो इसे नादानी या शैतानी हमारी
लेकिन हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते हैं.

3. आपकी आवाज है सबसे खास
हमें अच्छा लगता है आपके हंसने का अंदाज
यूं ही नहीं बन जाता कोई दिल का खास
इस गुलाब के साथ करना है हमें प्यार का आगाज़

ये भी पढ़ें- Valentine’s Day 2024: वैलेंटाइन वीक में पार्टनर संग जरूर देखें ये फिल्में, दिन बन जाएगा और भी स्पेशल

4. जब से हम आपसे मिले हैं,
हम हंसते हैं, खुश होते हैं
और अपनी जिंदगी को जीते हैं,
आपकी एक झलक से बन जाता है हमारा दिन,
इस गुलाब के साथ कहते हैं हम
कि नहीं रह सकते आपके बिन
Happy Rose Day

5. सिर्फ दोस्त नहीं प्यार हो तुम,
हमारा पूरा संसार हो तुम,
नहीं होना है हमें कभी तुमसे दूर,
इस गुलाब से साथ कहते हैं हम,
हमारे जीने का अहसास हो तुम
Happy Rose Day

6. जिंदगी का एक हसीन तोहफा
बिना बोले आपके नाम है कर दिया
आपके साथ पाकर हमने
ईश्वर पर भरोसा है कर लिया
वैसे तो पूरी दुनिया की खुशियां हैं आपके नाम
पर इस वक्त सिर्फ इस गुलाब के जरिए करते हैं
हम अपने प्यार का इजहार

Latest News

Optical Illusion: इस तस्वीर ने कर दी लोगों के दिमाग की दही, हिम्मत है तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाइए छाता

Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical illusion) को प्रतिदिन सॉल्व करने से माइंड तेज होता है. मस्तिष्क क्रिएटिव और तेज...

More Articles Like This