Saif Ali Khan Hospitalized: मुंबई के अस्पताल में एडमिट हुए सैफ अली खान, घुटने और कंधे में लगी गंभीर चोट

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Saif Ali Khan Hospitalized: बॉलीवुड गलियारों से एक दुखद खबर सामने आई है. खबरों के मुताबिक अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट हैं. एक्टर को लेकर कहा जा रहा है कि उनके कंधे और घुटने में फ्रैक्चर हुआ है. हालांकि, उनको चोट कैसे लगी है इसको लेकर अभी किसी तरह की पुष्टी नहीं की गई है. अस्पताल में एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी सैफ के साथ मौजूद हैं.

अस्पताल ने नहीं जारी किया बयान

सुबह 8 बजे सैफ अली खान कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरों के मुताबिक आज उनकी सर्जरी हुई है. जिसे लेकर अस्पताल की तरफ से किसी भी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है. सैफ की हेल्थ को लेकर करीना कपूर ने भी कोई अपडेट नहीं दिया है.

कई बार हुए घायल हो चुके हैं एक्टर

बता दें कि बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान इससे पहले भी शूटिंग सेट पर घायल हो चुके हैं. साल 2016 में अपनी फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग के दौरान एक्टर का अंगूठा जख्मी हो गया था और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. वहीं फिल्म ‘क्या कहना’ के भी दौरान बाइक पर स्टंट करते समय वो फिसल गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, सैफ की ये सभी सर्जरी भी ज्यादा सीरियस नहीं थी.

ये भी पढ़ें- Ram Mandir AI Photos: 500 साल पुरानी राम जन्मभूमि अयोध्या की ऐसी थी भव्यता, AI ने दिखाई झलक

देवारा में काम कर रहे सैफ

सैफ अली खान साउथ फिल्म देवारा में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वो भहीरा का किरदार निभाएंगे. बता दें कि सैफ के साथ जूनियर एनटीआर और एक्ट्रेस जहान्वी कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. फैंस सैफ की चोट को लेकर यही अंदाजा लगा रहे कि वो इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए होंगे.

Latest News

Tu-22M3: पुतिन की रणनीतिक योजना को लगा बड़ा झटका, हवा में आग का गोला बना 253 करोड़ का फाइटर जेट; एक पायलट की मौत

Tu-22M3 crash: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, यूक्रेन पर हमलें के लिए इस्तेमाल...

More Articles Like This

Exit mobile version