Salaar Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही ‘सालार’, चौथे दिन कमाए इतने करोड़

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Salaar Collection Day 4: साउथ सुपरस्‍टार प्रभास स्‍टारर मूवी ‘सालार: पार्ट 1-सीजफायर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार गर्दा उड़ा रही है. मूवी हर दिन ताबड़तोड़ बिजनेस करते हुए आगे बढ़ रही है. यह मूवी जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मूवी को 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा. रिलीज के चौथे दिन भी मूवी ने टिकट विंडो पर गदर मचाकर रख दिया है.

रफ्तार से आगे बढ़ रही सालार

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी मूवी सालार को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज किया गया है. मूवी को हिंदी समेत 4 और भाषाओं में रिलीज किया गया है. पिछले हफ्ते जब सिनेमाघरों में ‘सालार’ आई, तब से यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार आंकड़े पेश कर रही है. फैंस मूवी की रिलीज को एक त्योहार की तरह मनाते नजर आए. लोगों ने पटाखे फोड़कर प्रभास की मूवी के लिए जश्न मनाया. यह तब है, जब फिल्म ने टिकट विंडो पर बस कदम ही रखा था.

डबल सेंचुरी के भी आगे निकली सालार

मूवी ने 90.7 करोड़ के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग ली थी और साल की सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था. वहीं, दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05 करोड़ का कारोबार किया. अब चौथे दिन मूवी ने 42.50 करोड़ तक का कारोबार किया है. यह अर्ली एस्टिमेट्स के आंकड़े हैं. ‘सालार’ का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 251.60 करोड़ हो गया है.

सबसे ज्यादा इस लैंग्वेज में किया कलेक्शन

मूवी ने सबसे ज्यादा कमाई तेलुगू भाषा में किया है. ओपनिंग वीकेंड में मूवी ने इस भाषा में 136 करोड़ का कलेक्‍शन कर डाला. वहीं, हिंदी भाषा में 50 करोड़ के आगे निकल गई है. दूसरी लैंग्वेज में भी मूवी ने एवरेज कलेक्शन कर अपनी कमाई की गाड़ी को आगे बढ़ाया है.

ये भी पढ़े: Petrol Diesel Prices: राजस्थान-गुजरात में सस्ता, तो महाराष्ट्र में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?

Latest News

बंगालः जयनगर में मासूम से दुष्कर्म, हत्या, उग्र भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी

कोलकाताः बंगाल से दरिंदगी की खबर आ रही है. यहां दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में...

More Articles Like This