Salaar Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर ‘सलार पार्ट 1: सीजफायर’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुन कमाई कर रही है. मूवी प्रतिदिन नए-नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस मूवी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. साल 2023 की आखिरी बड़ी मूवी ने जवान-पठान-जेलर जैसी फिल्मों को भी कमाई के मामले में पछाड़ दिया है. आइए जानते हैं मूवी ने अब तक कितनी कमाई की है….
जानें कितना रहा कलेक्शन
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़े के अनुसार, ‘सलार’ ने रिलीज के 5वें दिन 23.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया हैं. हालांकि, ये आंकड़े अभी बढ़ सकते हैं. इसी के साथ भारत में मूवी का टोटल कलेक्शन 278.90 करोड़ रुपए हो गया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 90.7 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन ‘सलार’ ने 56.35 करोड़ रुपए कमाए, तो वहीं, तीसरे दिन 62.05 करोड़ का कारोबार किया. चौथे दिन भी फिल्म ने 42.50 करोड़ रुपए कमा लिए थे.
वहीं, दुनियाभर में फिल्म ने 450 से ज्यादा कमा लिए हैं. कमाई के मामले में ‘सलार’ ओपनिंग डे से ही अपना जलवा दिखा रही है. शाहरुख खान की ‘पठान’, ‘जवान’ और रजनीकांत की ‘जेलर’ को पछाड़ते हुए ‘सलार’ ने पहले ही दिन वर्ल्ड वाइड सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की थी. इसी लिस्ट में तलपति विजय की ‘लियो’ भी शामिल है, जो पहले ही दिन ‘सलार’ के कलेक्शन के आगे घुटने टेक चुकी थी.
प्रभास का शानदार कमबैक
साउथ सुपरस्टार प्रभास की पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को फैंस ने सिरे खारिज कर दिया था. न तो फिल्म अपनी कहानी से दर्शकों का दिल जीत सकी और न ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कमाल दिखा सकी. ऐसे में ‘सालार’ के शुरुआती प्रदर्शन से ये साफ कहा जा सकता है कि सही मायने में प्रभास की वापसी होती नजर आ रही है.