‘लोगों ने कह रखा है कि छोड़ेंगे नहीं…,’ बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर छलका सलमान खान के पिता का दर्द

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Salim Khan Reaction On Death Threats: 12 अक्टूबर, दशहरा के दिन एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाबा की हत्या के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमाल खान की सुरक्षा एक अहम मुद्दा बन चुका है, क्योंकि ये मर्डर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की चली आ रही दुश्मनी से जोड़ा जा रहा. इसी बीच सलमान के पिता सलीम खान ने इन तमाम दावों को खारिज किया है और साथ ही बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर भी रिएक्ट किया है.

सलीम खान की आंखों में नजर आए आंसू

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर रिएक्ट किया है. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू नजर आए. सलीम खान ने कहा- ‘आज सभी बातें निपटा दीजिए, बाद में मौका मिले ना मिले. लोगों ने इधर-उधर कह रखा है कि छोड़ेंगे नहीं, छोड़ेंगे नहीं. कोई तो सक्सेसफुल होगा. मैं किसी से डरता नहीं हूं, मैं बहुत कंफर्टेबल हूं. कोई प्रॉब्लम नहीं है.’

‘एक जो आजादी थी वो नहीं है’

इंटरव्यू के दौरान जब सलीम खान से ये सवाल किया गया कि क्या उन्हें इन धमकियों से कोई टेंशन हो रही है… इसके जवाब में सलीम खान ने कहा- ‘एक जो आजादी थी वो नहीं है, यहां नहीं जाना, वहां नहीं जाना. ये नहीं करना, वो नहीं करना. पुलिस वाले जो कह रहे हैं वो आपको सुनना पड़ेगा. उसमें ये तो नहीं करना है कि नहीं हम तो निकलेंगे. मैं बिल्कुल ठीक हूं. एक जमाने से हम जहां बैठते थे, पुलिस वाले कह रहे हैं वहीं नहीं बैठे, कोई कंपाउड के बाहर से फायरिंग कर सकता है. यहां बैठते तो कहते हैं यहां गोलियां चली हैं, तो यहां नहीं बैठे. तो ठीक है.’

बाबा सिद्दीकी के मर्डर से सलमान खान का कोई लेना-देना नहीं

इस दौरान सलमान खान के पिता सलीम खान ने तमाम अफवाहों को खारिज करते हुए कहा- मुझे नहीं लगता कि सलमान खान का बाबा सिद्दीकी की हत्या से कोई ताल्लुक है.

ये भी पढ़ें- भारत एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को बाबा विश्वनाथ की नगरी में करने जा रहा ‘काशी का कायाकल्प’ मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन

Latest News

क्या शेख हसीना वापस जाएंगी बांग्लादेश? अंतरिम सरकार ने दी भारत को चेतावनी

India Bangladesh Relation: बांग्‍लादेश के अंतरराष्‍ट्रीय अपराध प्राधिकरण ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना समेत कुल 45 लोगों के खिलाफ...

More Articles Like This