Salman Khan Birthday: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान आज अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बॉलीवुड की दुनिया के साथ-साथ सलमान खान सबके दिलों पर भी राज करते हैं. उन्होंने ऐसी फैन फॉलोइंग बनाई है कि आज उनके नाम का बोलाबाला है. बात करें उनके प्रोफेशनल लाइफ की तो वह काफी सफल हैं. हालांकि अगर उनके पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो वो आज भी सिंगल हैं.
दरअसल उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. ऐसे में सलमान के फैंस को हमेशा एक बात का इंतजार रहता है कि वो शादी कब और किससे करेंगे. उनके अफेयर की चर्चा हर जगह होती है, लेकिन 90 के दशक में सलमान एक अभिनेत्री को दिल दे बैठे थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे. आइए उनके बर्थडे के खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें…
इस अभिनेत्री को दे बैठे थे दिल
सलमान खान को लेकर बहुत सी अभिनेत्रीयों के साथ उनके अफेयर की चर्चाएं अक्सर सुनने को मिलती है, लेकिन एक दौर था जब वह दिग्गज अभिनेत्री जूही चावला के प्यार में पागल थे. वह उन्हें बेहद पसंद करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे. सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह जूही को मन ही मन पसंद करने लगे थे. इतना ही नहीं, वो जूही से शादी करने के लिए भी तैयार थे. सलमान ने कहा कि, “मैं उनके घर गया लेकिन शायद मै उनके पिता को पसंद नहीं आया इसलिए उन्होंने इस रिश्ते के लिए मना कर दिया.” आपको बता दें कि जूही चावला ने साल 1995 में जय मेहता के साथ शादी कर ली, वहीं सलमान आज भी सिंगल हैं.
ये भी पढ़ें- ‘साधारण परिवार से उठकर बने एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री’, PM मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह को ऐसे किया याद
एक साथ फिल्मों में नहीं किया काम
90 के दशक में सुपर एक्टर्स सलमान और जूही ने एक भी फिल्मों में साथ काम नहीं किया है. हालांकि सलमान-जूही ने एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो जरूर किया. जूही ने उस दौर के कई एक्टर्स संग फ्रेम शेयर किया था, लेकिन उस लिस्ट में सलमान नहीं थे. जूही ने कहा था कि सलमान के साथ उन्होंने फिल्में नहीं की क्योंकि वो उस वक्त वे बड़े स्टार नहीं थे. “मैं भी नई थी, कुछ रीजन के चलते मैंने उनके साथ काम करने से मना किया तो वे हमेशा मुझे सुनाते कि तुमने मेरे साथ काम करने से इनकार कर दिया.” बता दें, सलमान का वो दौर था जब वे इतने बड़े स्टार नहीं थे. सलमान ने उस दौर में कई हिट फिल्में की हैं जो आज भी दर्शकों के दिलों में रहती है. अपने टाइम की कई बड़ी एक्ट्रेस, माधुरी से लेकर सोनाली बेंद्रे तक सलमान की जोड़ी हिट रही.