सलमान खान के काले हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज ने मांगी PM Modi से मदद, जानिए वजह

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Salman Khan Blackbuck Case: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब बिश्नोई समाज सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है. काले हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज सलमान खान से काफी नाराज है और वो उन्हें किसी भी हाल में सजा दिलवाना चाहते हैं.

सलमान खान को मिल रही धमकियां

दरअसल, हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस मामले का जिक्र करते हुए कहा कि सलमान ने आज तक किसी जानवर को नहीं मारा है, तो वो किसी बात की माफी मांगे. वहीं, सलमान की एक्स सोमी अली ने इस बात का खुलासा किया था कि सलमान ने काले हिरण का शिकार किया था. सलमान ने खुद उन्हें ये बात बताई थी. हालांकि, सलमान को ये नहीं पता था कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है.

बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कही ये बात

वहीं, बिश्नोई समाज के अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- सबसे पहले तो मैं ये साफ करता हूं कि सोमी अली मेरे टच में नहीं हैं. दूसरा ऐसा है कि कोई किसी की ओर से माफी मांगे, पूजा करे तो समाज ये परमिशन नहीं देता है. जो गुनाह करता है उसी को माफी मांगनी पड़ती है. पश्चाताप उसी को करना पड़ता है. जहां तक माफी की बात है तो अब तो सलमान के पिता ने झूठ बोला कि सलमान ने ऐसा कुछ नहीं किया है तो अब तो सलमान को माफ नहीं किया जा सकता है.

देवेंद्र बिश्नोई ने आगे कहा- आप झूठ बोलकर बच नहीं सकते हो. सच बोलकर बचाया जा सकता है कि गलती हो गई माफ कर दो. बाकी कोर्ट का केस है, वहां चल रहा है. अब हम इसे माफी भी नहीं देंगे, क्योंकि ये लोग झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. पहले पैसों का आरोप लगाया था. वो हमारा गुनहगार है. मैं तो प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कानून मंत्री से अपील करता हूं कि इस केस की रोज सुनवाई करके सलमान को सजा दिलवाई जाए.

ये भी पढ़ें- ‘सलमान खान अपनी गलती मान लें…’, पाकिस्तानी नागरिक ने किया लॉरेंस बिश्नोई का समर्थन

Latest News

Ram Navami 2025: रामनवमी पर अपनो को भेजें ये खास संदेश, श्रीराम से मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

Ram Navami 2025 Wishes: रामनवमी का त्योहार 06 अप्रैल रविवार को मनाया जाएगा. सनातन धर्म के अनुसार प्रति वर्ष...

More Articles Like This

Exit mobile version