Salman Khan House Firing Case: मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपी अनुज थापन की आत्महत्या मामले में क्राइम ब्रांच की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, आरोपी अनुज थापन की मां ने बेटे की आत्महत्या को हत्या बताते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आरोपी की मां ने कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई द्वारा इस मामले की कराए जानें की मांग की है. इसी के साथ ही आरोपी की मां ने बेटे की मौत को संदेहास्पद बताया है.
इस मामले में आरोपी की मां ने सलमान खान को भी आरोपी बनाया है और कहा है कि उसके बेटे के साथ पुलिस अधिकारियों ने क्रूरता दिखाई और इतनी यातना दी कि उसकी मौत हो गई. बता दें, अनुज की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, लेकिन रिपोर्ट में क्या आया है, इसका अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. तो उधर बॉम्बे हाई कोर्ट ने आरोपी अनुज की आत्महत्या पर संदेह जताने वाली और सीबीआई जांच की मांग वाली इस याचिका को मंज़ूर कर लिया है. बहुत जल्द ही इस पर सुनवाई भी हो सकती है. फिलहाल इस पूरे मामले पर राज्य की सीआईडी जांच कर रही है.
यह भी पढ़े: Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में थोड़ा उछाल, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का भाव
गांव के सरपंच ने भी हत्या की जताई आशंका
अनुज थापन की खुदकुशी को उसके परिवार ने हत्या बताया है. भाई अभिषेक थापन का कहना है अनुज ट्रक कंडक्टर का काम करता था. मेरे भाई की हत्या की गई है और हम इस मामले में इंसाफ चाहते हैं. वहीं, अब परिवार की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. अनुज के भाई के अलावा सुखचैन गांव के सरपंच ने भी इसे खुदकुशी मानने से इनकार कर दिया है. जबकि अनुज के मामा ने मामले की जांच की मांग की है.
अनुज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट
अनुज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके गर्दन पर निशान मिले हैं और दम घुटने के भी संकेत मिले हैं. न्यूरोपैथोलॉजी के लिए अनुज का मस्तिष्क रखा गया है. वहीं, कुछ अंग हिस्टोपैथोलॉजी के लिए रखे गए हैं, तो वहीं केमिकल एनालिसिस के लिए विसरा रखा गया है.
जेल में लगाई फांसी
मुंबई क्राइम ब्रांच ने फायरिंग मामले में चार लोगों को अरेस्ट किया था. दो आरोपी वो थे, जिनपर सलमान खान के घर फायरिंग का आरोप था. इसके अलावा दो लोगों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में अरेस्ट किया गया था. इन्हीं में एक अनुज था, जो क्राइम ब्रांच की कस्टडी में था. पुलिस का दावा है कि अनुज ने जेल की बारूम में बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दावा है कि आरोपी ने दरी से फंदा बनाया था और उसी से उसकी मौत हो गई.
वकील का ये दावा
हालांकि, 32 साल के अनुज की आत्महत्या को उनके वकील अमित मिश्रा ने हत्या करार दिया है. उन्होंने दावा किया है कि पुलिस ने आरोपी से जबरदस्ती पूछताछ करने की कोशिश की, जिसके चलते अनुज की जान गई है. हालांकि पुलिस ने आत्महत्या का दावा किया है.
यह भी पढ़े: पाकिस्तानी मूल के सादिक खान को लंदन मेयर चुनाव में मिली बड़ी जीत, तीसरी बार बने मेयर