Salman Khan: नेपोटिज्म को लेकर सलमान खान ने कंगना रनौत पर कसा तंज, बोले- यहां कोई भी सेल्फ मेड नहीं

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Salman Khan On Kangana Ranaut: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान Salman Khan अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सलमान जोरों-शोरों से अपनी इस फिल्म की प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने प्रमोशन के दौरान मीडिया से नेपोटिज्म को लेकर बात की. इतना ही नहीं, बल्कि सलमान ने बातों ही बातों में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर भी तंज कसा.

Salman Khan ने नेपोटिज्म को किया सपोर्ट

मीडिया से बातचीत के दौरान सलमान खान ने नेपोटिज्म को लेकर अपनी राय रखी और इसका खुलकर सपोर्ट भी किया. सलमान ने कहा- कोई भी शख्स सेल्फ मेड नहीं है. सब चीज टीमवर्क है. एक्टर ने आगे कहा- मेरे पिता अगर इंदौर से मुंबई नहीं आए होते तो वो किसानी कर रहे होते. एक्टर ने कहा- ‘वो यहां आए फिल्मों में काम किया. अब मैं उनका बेटा होने के नाते या तो वापस जाता या फिर मुंबई में रहकर काम करता अब लोग इसे नेपोटिज्म कहते हैं. मुझे ये पसंद है.’

कंगना रनौत पर कसा तंज

इस दौरान जर्नलिस्ट ने सलमान खान से बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन को लेकर सवाल किया. लेकिन एक्टर ने रवीना की जगह कंगना सुन लिया. इसके बाद सलमान हैरानी से पूछते हैं कि ‘कंगना की बेटी आ रही है?’ फिर जर्नलिस्ट ने एक्टर को बताया कि वो कंगना नहीं, रवीना की बेटी के बारे में पूछ रहे हैं. इस पर सलमान ने कहा- अब कंगना की बेटी आएगी तो फिल्म करेगी या पॉलिटिक्स? तो उसे क्या कहेंगे. इस पर मीडिया ने कहा- नेपोटिज्म. एक्टर ने कहा- हां तो कंगना की बेटी को एक्टिंग और राजनीति के अलावा कुछ और फील्ड में काम करना पड़ेगा.’ बता दें कि कंगना रनौत ने ही नेपोटिज्म की बहस शुरू की थी. वो आए दिन बॉलीवुड के स्टारकिड्स पर निशाना साधती रहती हैं.

सिकंदर स्टार कास्ट

फैंस बेसब्री से सलमान खान की फिल्म सिकंदर का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे एक्टर अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 30 मार्च को ईद पर रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें- Salman Khan की ‘सिकंदर’ का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, पिता सलीम खान ने बताया कैसी है बेटे की फिल्म

More Articles Like This

Exit mobile version