Salman Khan Sikandar Review: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान Salman Khan अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. सिकंदर के ट्रेलर के बाद से ही फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सलमान खान के पिता सलीम खान ने फिल्म का Salman Khan Sikandar Review रिव्यू दिया है. सलीम खान Salim Khan ने बताया कि उन्होंने सिकंदर देख ली है.
पिता सलीम खान ने दिया फर्स्ट रिव्यू
सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान से बात की. उस दौरान उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादास और आमिर खान Aamir Khan भी मौजूद थे. इस दौरान आमिर खान ने सलीम खान से पूछा कि क्या उन्होंने सिकंदर देख ली है. इसके जवाब में सलीम खान ने कहा कि ‘उन्हें फिल्म पसंद आई और इसका बेस्ट पार्ट ये है कि एक-एक सीन के बाद, आपको लगता है कि आगे क्या होगा? अब क्या करेंगे. अगर आप ऑडियन्स के इंटरेस्ट को होल्ड करके रख सकते हैं तो आगे होता है वो विन-विन सिचुएशन है.
पूरी ऑडियन्स के लिए है सिकंदर
इस दौरान सलमान खान वे कहा कि सिकंदर कंप्लीट पैकेज है जो पूरी ऑडियन्स के लिए है. उन्होंने अपने पिया को बताया कि इस फिल्म में दीवार के दो डायलॉग्स डाले हैं, जिसे सलीम खान ने जावेद अख्तर के साथ मिलकर लिखा था.
ट्विस्ट देकर यूज किया गया है डायलॉग
सलमान खान ने कहा- एक तो ये दीवार का, कोई अमिताभ बच्चन नहीं है जो फेंके हुए पैसे नहीं उठाता. दूसरा ये है कि आप हमे बाहर ढूंढ रहे हो हम आपके घर में आपका इंतजार कर रहे हैं. दोनों दीवार के ही हैं. थोड़ा सा ट्विस्ट देकर यूज किया है.
सिकंदर स्टार कास्ट
बता दें कि इस फिल्म सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे एक्टर अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 30 मार्च को ईद पर रिलीज होने वाली है.