Indias Got Latent: समय रैना के शो पर Ranveer Allahbadia ने पेरेंट्स को लेकर पूछा अश्लील सवाल, इंटरनेट पर मचा बवाल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indias Got Latent: फेमस कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. हालांकि, कई बार शो कॉन्ट्रोवर्सीज का भी सामना कर चुका है. शो के नए एपिसोड को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है, जिसमें यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्व मुखीजा नजर आने वाले हैं. हालांकि, ये एपिसोड यूट्यूब पर रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गया है.

दरअसल, शो के दौरान यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल पूछा है कि अब उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. यूजर्स रणवीर अल्लाहबादिया को काफी ट्रोल कर रहे हैं.

रणवीर ने पूछा अश्लील सवाल

शो के दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, ‘क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?’ उनका ये सवाल सुनकर समय रैना बोलते हैं कि ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं. ये क्या सवाल है. इसके बाद सोशल मीडिया पर रणवीर की आलोचना हो रही है और लोग अब इस शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं.

इंटरनेट पर मचा बवाल

रणवीर अल्लाहबादिया अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- ये सवाल अपने पापा से पूछना. या फिर अपनी पार्टनर को उसके पापा से पूछने के लिए बोलना. शर्म आनी चाहिए. हमारे दिल में जो भी आपके लिए था वो सब आपने खो दिया. मुझे लगा था कि जिसे मैंने सब्सक्राइब किया है वो अच्छा इंसान है लेकिन ये तो खराब निकल गया.

वहीं, एक अन्य ने लिखा- आजकल के दिनों में कॉमेडी अब गिरकर गाली, अश्लीलता और मजाक उड़ाने पर आ गई है. जसपाल भट्टी, जॉनी लिवर और राजू श्रीवास्तव जैसा ह्यूमर अब मिसिंग है.

राइटर स्टोरी टेलर नीलेश मिश्रा ने भी रणवीर की आलोचना करते हुए लिखा- ठरकी क्रिएटर्स से मिलिए, जो कि हमारे देश की क्रिएटिव इकोनॉमी बना रहे हैं. मुझे यकीन है कि इन लोगों की फॉलोइंग मिलियन्स में होगी. यह कॉन्टेंट अडल्ट कॉन्टेंट की तरह भी डिजाइन नहीं किया गया है. अगर बच्चों के अल्गो में आ गया तो वे भी इसे आसानी से देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘पंजाब से भी AAP का सफाया हो जाएगा’, जेल से महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल को दी गजब की नसीहत

Latest News

अमेरिका में कागज के स्ट्रॉ पर प्रतिबंध, राष्ट्रपति ट्रंप बोले- यह टिकाऊ नहीं

Paper Straws Ban in US: अमेरिका में कागज के स्‍ट्रॉ पर बैन लगा दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...

More Articles Like This

Exit mobile version