‘टिप टिप बरसा पानी’ पर Shweta Tiwari ने लगाए ठुमके, डांस देख बोलीं रवीना टंडन- ‘मुझे जिंदगीभर का ट्रॉमा हो गया’

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Entertainment News: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रवीना टंडन एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कमाल की डांसर भी रही हैं. रवीना की अच्छी परफॉर्मेंस में ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर किया गया डांस भी है, जिसके लिए उन्हें आज तक याद किया जाता है. बता दें कि उन्‍होंने अपने टाइम पर कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी का परिचय दिया है.

ऑइकॉनिक है रवीना का ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाना

फिल्म ‘मोहरा’ के इस गाने पर रवीना टंडन ने अक्षय कुमार के साथ रोमांस किया था. यह गाना 90 के दशक का सबसे सेंशुअस गाना था. रवीना टंडन के डांस स्टेप्स को आज तक कॉपी किया जाता है. हाल ही में अभिनेत्री ने ‘आपका अपना जाकिर’ में शिरकत की. यहां वह मेहमान बनकर पहुंची. इस दौरान रवीना टंडन के सामने श्वेता तिवारी ने ऑइकॉनिक सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी, जिस पर रवीना की टिप्पणी सुन सबकी हंसी छूट गई. आइए जानते हैं एक्‍ट्रेस ने क्‍या कहा…

श्वेता तिवारी ने रीक्रिएट किया सॉन्ग

यलो साड़ी में पानी में भीगते हुए ‘कसौटी जिंदगी की’ एक्ट्रेस श्‍वेता तिवारी ने ऑइकॉनिक सॉन्ग टिप-टिप बरसा पानी’ पर ठुमके लगाते हुए सेंशुअस डांस किया. अपने गाने पर श्वेता को डांस करता देख रवीना टंडन ने एक्साइटमेंट जाहिर की. मजाकिया लहजे में एक्‍ट्रेस ने कहा, ‘मुझे जिंदगीभर का ट्रॉमा हो गया है.’ रवीना टंडन की ये बात सुन जाहिर हुसैन और उनके साथ मौजूद ऋत्विक धनजानी के लिए अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो गया.

 

Latest News

अमेरिका और पेरू की यात्रा पर आज रवाना होंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, IMF और World Bank की बैठकों में लेंगी हिस्सा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज, 20 अप्रैल को अमेरिका और पेरू की यात्रा पर रवाना होंगी....

More Articles Like This

Exit mobile version