Shyam Benegal के निधन पर देशभर में शोक की लहर, राष्ट्रपति मुर्मू, PM Modi समेत इन दिग्गजों ने जताया दुख

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Shyam Benegal Death: सोमवार को फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने 90 की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके जाने से देशभर में शोक की लहर है. श्याम बेनेगल के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, समेत कई दिग्गज नेताओं ने दुख जताया है. वहीं, बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी सितारों नें उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
श्याम बेनेगल के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. उन्होंने लिखा- श्री श्याम बेनेगल के निधन से भारतीय सिनेमा और टेलीविजन के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया है. उन्होंने एक नए तरह के सिनेमा की शुरुआत की और कई क्लासिक फिल्में बनाईं. एक सच्चे संस्थान के रूप में उन्होंने कई अभिनेताओं और कलाकारों को तैयार किया. उनके असाधारण योगदान को दादा साहब फाल्के पुरस्कार और पद्म भूषण सहित कई पुरस्कारों के रूप में मान्यता मिली. उनके परिवार के सदस्यों और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.

पीएम मोदी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा- ‘श्याम बेनेगल जी के निधन से बहुत दुख हुआ, जिनकी स्टोरीटेलिंग की कला ने इंडियन सिनेमा पर गहरा असल डाला. उनके काम को अलग-अलग क्षेत्रों के लोग हमेशा सराहते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.’

मनोज बाजपेयी ने जताया दुख

मनोज बाजपेयी ने भी श्याम बेनेगल के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा- ‘इंडियन सिनेमा के लिए दिल तोड़ने वाला नुकसान है. श्याम बेनेगल सिर्फ एक लीजेंड नहीं थे, वे एक दूरदर्शी शख्स थे. उन्होंने कहानी कहने की कला को फिर से परिभाषित किया और पीढ़ियों को इंस्पायर किया. ज़ुबैदा में उनके साथ काम करना मेरे लिए एक ट्रांसफॉर्मेटिव एक्सपीरियंस था. मुझे उनकी कहानी कहने की अनूठी स्टाइल और परफॉर्मेंस की बारीक समझ से परिचित कराया.’

‘उनके डायरेक्शन में सीखी गई बातों के लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा. उनके साथ काम करने का अवसर पाना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान था. उनकी विरासत उनकी बताई गई कहानियों जीवित रहेगी. ओम शांति.’

Latest News

अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर कल काशी आएंगे पीएम मोदी

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर शुक्रवार को काशी पहुंचेंगे। वहीं यूपी की योगी...

More Articles Like This

Exit mobile version