Sikandar Teaser Out: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, अब मेकर्स ने फैंस के लिए फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर आपको सीटियां बजाने का मन जरूर करेगा. टीजर में भाईजान का वॉन्टेड अवतार देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला देगी.
सलमान खान के बर्थडे पर रिलीज होने वाला था टीजर
बता दें कि ‘सिकंदर’ का टीजर 27 दिसंबर सलमान खान के बर्थडे पर रिलीज होने वाला था. हालाकि, 26 दिसंबर की रात भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद फिल्म के टीजर को अगले दिन के लिए रिशेड्यूल कर दिया गया.
टीजर में दिखा सलमान का स्वैग
‘सिकंदर’ के टीजर में सलमान खान का जबरदस्त अवतार देखने को मिला. 2 मिनट से भी कम इस टिजर ने भाईजान के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. टिजर में सलमान गन्स से भरे एक कमरे में घूमते नजर आए. जिसके बाद एक डायलॉग सुनाई देता है, “सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं. सिर्फ मेरे मुड़ने की देर है”. इसके बाद सलमान अपने दुश्मनों को खोपड़ियों उड़ाते नजर आ रहे हैं.
मेकर्स ने फैंस का किया धन्यवाद
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि वो पूर्व पीएम की अंतिम यात्रा के सम्मान में टीजर को रिशेड्यूल करके 28 दिसंबर की शाम 4 बजकर 5 मिनट पर रिलीज करने जा रहे हैं. इसके साथ ही मेकर्स ने फैंस का धन्यवाद भी किया. मेकर्स ने एक पोस्ट में लिखा- इस समय पूरा राष्ट्र एकजुट है. हम आपके धैर्य की तारीफ करते हैं और टीजर इंतजार करने लायक होगा.
फिल्म की स्टारकास्ट
बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ पुष्पा 2 की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. इसके अलावा फिल्म में सुनील शेट्टी, शरमन जोशी, सत्यराज और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार नजर आएंगे.
साल 2025 में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, एआर मुरुगादॉस ने फिल्म का डायरेक्शन किया है.