दिल्ली की रामलीला होगी खास, रावण का दहन करने के लिए आ रही Singham Again की स्टार कास्ट

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Singham Again Promotion: देशभर में नवरात्रि और दशहरा को लेकर धूम है. कल 12 अक्टूबर को विजयादशमी मनाई जाएगी. हर जगह बड़ी-बड़ी मूर्तियां बनाकर रावण दहन किया जाता है. वहीं, दिल्ली में सबसे बड़ा पंडाल बनता है, जहां रामलीला होती है . ऐसे में इस साल दिल्ली की रामलीला और भी खास होने वाली है, क्योंकि बॉलीवुड के एक्शन फिल्ममेकर रोहित शेट्टी अपनी सिंघम अगेन की स्टार कास्ट के साथ रावण दहन के मौके पर पहुंचने वाले हैं.

रामलीला मैदान में शामिल होगी सिंघम अगेन की टीम

सिंघम अगेन की रिलीज से पहले उसका जबरदस्त प्रमोशन किया जा रहा है. इसी बीच फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी अजय देवगन, करीना कपूर समेत अन्य फिल्म के स्टार कास्ट के साथ दिल्ली के लव कुश रामलीला मैदान में पहुंचेंगे. लव कुश रामलीला के प्रमुख अर्जुन कुमार ने इस बात की जानकारी दी कि सिंघम अगेन के अभिनेता और निर्देशक लालकिला में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

कॉप यूनिवर्स का पांचवां भाग है सिंघम अगेन

बता दें कि सिंघम अगेन रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का पांचवां भाग है. इस कॉप यूनिवर्स में रणवीर सिंह स्टारर ‘सिम्बा’ और अक्षय कुमार स्टारर ‘सूर्यवंशी’ भी शामिल हैं. साल 2011 में अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम’ सीरीज की तीसरी फिल्म है. साल 2011 में ‘सिंघम’ रिलीज हुई थी. साल 2014 में ‘सिंघम रिटर्न्स. वहीं, अब इस साल अजय देवगन ‘सिंघम अगेन’ से दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं.

रामायण की थीम पर आधारित है फिल्म

बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ रामायण की थीम पर आधारित है. इस फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ये फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

ये भी पढ़ें- Kanya Pujan Vidhi: नवरात्रि के आखिरी दिन इस विधि से करें कन्या पूजन, खुश हो जाएंगी मां दुर्गा

Latest News

किसी व्यक्ति को दिया जानेवाला पुरस्कार उसके कार्य का होता है सम्मान: डॉ दिनेश शर्मा

Lucknow News: उर्दू अकादमी गोमती नगर स्थित सभागार में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ द्वारा आयोजित प्रतिभा अलंकरण समारोह में...

More Articles Like This

Exit mobile version