Mahesh Babu: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बढ़ीं मुश्किलें, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने भेजा नोटिस

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Mahesh Babu Got ED Notice: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. रियल एस्टेट फर्मों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक्टर को नोटिस भेजा है. रिपोर्ट के मुताबिक, जांच दो रियल एस्टेट कंपनियों साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप द्वारा कथित धोखाधड़ी और लार्ज स्केल पर इररेगुलेरिटीज पर बेस्ड हैं.

27 तारीख को पूछताथ के लिए पेश होंगे एक्टर

ईडी द्वारा भेजी गई नोटिस में महेश बाबू (Mahesh Babu Got ED Notice) को 27 तारीख को पूछताथ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर को डेवलपर्स से जुड़े प्रोजेक्ट्स का कथित रूप से एंड्रोस करने और कथित तौर पर 5.9 करोड़ रुपये की फीस लेने के लिए नोटिस भेजा गया है. इस राशि में से 3.4 करोड़ रुपये का चेक दिया गया था और 2.5 करोड़ रुपये कैश दिए गए थे. जिसकी जांच हो रही है. प्रवर्तन निदेशालय को इस बात का संदेह है कि कैश भुगतान समूह के लॉन्डरिंग फंड का हिस्सा हो सकता है.

तेलंगाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इन पर अनऑथराइज्ड लेआउट में एक ही प्लॉट को कई बार बेचकर और फर्जी रजिस्ट्रेशन गारंटी देकर इनवेस्टर्स को धोखा देने का आरोप लगा है. माना जा रहा है कि महेश बाबू के प्रोजेक्ट को एंड्रोर्स करने के कारण जनता का इसमें विश्वास बना और इसने उन रीदारों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो कथित धोखाधड़ी से अनजान थे.

ईडी केवल भुगतानों की कर रहा जांच

हालांकि, अभ तक ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिससे ये कहा जा सके कि महेश बाबू भी इस स्कैम का हिस्सा थे. ईडी फिलहाल उसके द्वारा प्राप्त भुगतानों की जांच कर रहा है क्योंकि अधिकारियों ने ये दावा किया है कि उन्होंने 100 करोड़ रुपये की संदिग्ध लेनदेन का संकेत देने वाले सबूत बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें- Abhinav Shukla: सलमान खान के घर पर जैसे…, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभिनव शुक्ला को दी जान से मारने की धमकी

More Articles Like This

Exit mobile version