Sushant Singh Rajput Closure Report: बॉलीवुड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या मामले में सीबीआई ने मुंबई कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट (Sushant Singh Rajput Closure Report) दाखिल कर दी है. 14 जून, 2020 में एक्टर मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. इस दौरान सुशांत की आत्महत्या के पीछे उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके परिवार वालों को सस्पेक्ट बनाया गया था. अब इस केस में 4 साल बाद रिया और उनकी फैमिली को क्लीन चिट मिल गई है. जिसके बाद एक्ट्रेस का पहला रिएक्शन सामने आया है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है. क्लीन चिट मिलते ही रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने अपकमिंग शो एमटीवी रोडीज से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो ब्राउन कलर की लेदर ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
बैकग्राउंड में लगाया है खास गाना
अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रिया चक्रवर्ती ने बैकग्राउंड में एक खास गाना लगाया है. इस गाने का नाम सैटिस्फाइड है. इसका मतलब है- ‘संतुष्ट हूं.’ एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर यूजर्स उन्हें सुशांत सिंह केस में क्लीन चिट मिलने पर बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ‘मुझे अफसोस है कि आपको इतना कुछ सहना पड़ा. हम सोच भी नहीं सकते. बहुत खुशी है कि फैसले और सीबीआई रिपोर्ट के जरिए सच्चाई सामने आ गई है. हमें आप पर पूरा भरोसा है. चमकते रहिए.’
रिपोर्ट में मौत की असल वजह सुसाइड
सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में सीबीआई की फाइनल रिपोर्ट में उनकी मौत की असल वजह आत्महत्या ही बताई गई है. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है, जिससे ये साफ हो सके कि एक्टर को आत्महत्या के लिए किसी ने फोर्स किया था. एक्टर की फैमिली के पास ये ऑप्शन है कि वो वी प्रोटेस्ट पेटिशन मुंबई कोर्ट में दाखिल कर सकते है. सुशांत के सुसाइड और फाउल प्ले केस में सीबीआई ने एम्स के एक्सपर्ट से जांच की थी. एम्स फॉरेंसिक टीम ने इस केस में किसी भी तरह के फाउल प्ले से इनकार किया था.