Zakir Hussain के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर, इन अभिनेताओं ने दी तबला विशेषज्ञ को श्रद्धांजलि

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Celebs On Zakir Hussain Death: कल रात दुनिया के मशहूर तबला वादक और पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी मातम पसर गया है. बॉलीवुड के तमाम अभिनेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर तबला विशेषज्ञ को श्रद्धांजलि दी है.

अमिताभ बच्चन ने जताया शोक
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक्स पर लिखा, “टी 5224 – .. एक बहुत दुखद दिन …”इसके बाद उन्होंने अपने ब्लॉग पर जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी, और लिखा, “एक प्रतिभा .. एक बेजोड़ उस्ताद .. एक अपूरणीय क्षति .. जाकिर हुसैन .. हमें छोड़कर चले गए ..”

Zakir Hussain Passes Away: जाकिर हुसैन के निधन से शोक में डूबी इंडस्ट्री, अमिताभ बच्चन से लेकर करीना कपूर तक तमाम सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

रणवीर सिंह ने दी श्रद्धांजलि
अपने इंस्टा अकाउंट पर रणवीर सिंह ने जाकिर हुसैन की तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

करीना कपूर ने दी श्रद्धांजलि

करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर जाकिर हुसैन की एक तस्वीर साझा की है. उन्होंने लिखा, “मैस्ट्रो फॉरएवर.”

Zakir Hussain Passes Away: जाकिर हुसैन के निधन से शोक में डूबी इंडस्ट्री, अमिताभ बच्चन से लेकर करीना कपूर तक तमाम सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

मलाइका अरोड़ा ने भी जाकिर हुसैन की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “लीजेंड RIP”

Zakir Hussain Passes Away: जाकिर हुसैन के निधन से शोक में डूबी इंडस्ट्री, अमिताभ बच्चन से लेकर करीना कपूर तक तमाम सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

अनूप जलोटा ने कही ये बात
भजन सम्राट अनूप जलोटा ने एक वीडियो शेयर कर जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी है.उन्होंने वीडियो में कहा, “संगीत जगत का बहुत बड़ा नुकसान, उस्ताद जाकिर हुसैन नहीं रहे. अभी दो घंटे पहले ही मुझे पता चला था कि उनकी तबीयत बहुत खराब है, क्रिटिकल हैं. उनके जाने का मुझे बहुत अफसोस है, सारी दुनिया को अफसोस है. हिंदुस्तान के एक प्राइड ऑफ कंट्री होते हैं ना वो भी ऐसे ही थे. जब तबले का जिक्र होता है तो हमारा हिंदुस्तान उनके नाम से जाना जाता है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और उनके पूरे परिवार को इस दुख से लड़ने की शक्ति दे.”

रितेश देशमुख ने जताया दुख
रितेश देशमुख ने भी ज़ाकिर हुसैन की तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. रितेश ने लिखा, “जाकिर हुसैन साहब की अपूरणीय क्षति भारत और वैश्विक संगीत समुदाय के लिए एक बड़ा झटका है. सर, आपका संगीत एक उपहार, एक खजाना था जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा.आपकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी. महान जाकिर हुसैन साहब के परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना.”

ये भी पढ़ें- जनता के अनुकूल शासन से हम व‍िकस‍ित भारत के सपने को कर सकते हैं साकार: PM मोदी

 

Latest News

Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में वाहन पर किया विस्फोट, तीन जवानों की मौत

Pakistan: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो कर्मचारियों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाकर...

More Articles Like This