आउट हुआ तमन्ना भाटिया की हॉरर फिल्म ‘अरनमनई 4’ ट्रेलर, रोंगटे खड़े कर देने वाली दिखी झलक

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tamannaah Bhatia Aranmanai 4 Trailer: हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R. Madhavan) स्टारर हॉरर फिल्म शैतान (Shaitaan) का बॉक्स ऑफिस पर जलाव देखने को मिला. वहीं, अब दर्शकों के रोंगटे को खड़े करने के लिए साउथ की एक हॉरर फिल्म ‘अरनमनई 4’ (Aranmanai 4) बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), राशि खन्ना (Raashii Khanna) अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. तमन्ना ने इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

सुंदर सी द्वारा डायरेक्ट की गई है फिल्म

सुंदर सी द्वारा निर्देशित ये फिल्म अरनमनई फिल्म की चौथी किस्त है. ये एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है. इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, राशी खन्ना, सुंदर, रामचंद्र राजू, संतोष प्रताप, योगी बाबू, कोवई सरला, रविकुमार, के.एस. वीटीवी गणेश, जयप्रकाश, राजेंद्रन, दिल्ली गणेश और सिंगमपुली जैसे कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म को अवनी सिनेमैक्स के बैनर तले बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- विक्रांत मैसी की The Sabarmati Report का टीजर रिलीज, आ रही गोधरा अग्निकांड की दिल दहलाने वाली कहानी

दर्शकों का मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स

बता दें कि इस सीरीज का तीसरा पार्ट साल 2011 में रिलीज किया गया था, जिसके बाद फैंस चौथे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आउट होते ही खूब धमाल मचा रहा है. दर्शकों की तरफ से फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहे हैं. वहीं, तमन्ना भाटिया ट्रेलर में काफी दमदार रोल में नजर आ रही हैं. बता दें कि इस फिल्म को 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. आप भी देखें ट्रेलर…

 

तमन्ना भाटिया वर्कफ्रंट

बात करें तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस तेलुगु फिल्म ‘ओडेला 2’ में नजर आएंगी. शिवरात्रि के मौके पर इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था. इस फिल्म में तमन्ना के साथ हेबा पटेल और वशिष्ठ एन. सिम्हा भी नजर आने वाले हैं. वहीं, तमन्ना भाटिया फिल्म ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगी.

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version