Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: दर्शकों को खूब पसंद आई शाहिद-कृति की केमिस्ट्री, लोगों ने बताया सुपरहिट

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मोस्ट एवेटेड फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) आज 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे. ये फिल्म साइंटिस्ट और रोबोट की इम्पॉसिबल लव स्टोरी दिखाएगी. अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो ऑडियंस का फिल्म को लेकर रिव्यू भी आने शुरू हो गए. आइए आपको बताते हैं कि ये फिल्म जनता के दिलों में अपनी जगह बना पाई है या नहीं…

कैसी लगी लोगों को ये फिल्म?

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म का डायरेक्शन आराधना साह और अमित जोशी ने किया है. इस फिल्म को वैलेंटाइन वीक में रिलीज किया गया है, क्योंकि ये अपने ऑडियंस को एक अनोखे प्यार का सफर कराएगी. रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने करोड़ों का कलेक्शन कर लिया है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों ने भी सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. उनकी प्रतिक्रिया से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शाहिद और कृति उनका दिल जीतने में कामयाब हो गए हैं. आप भी पढ़िए यजर्स के रिएक्शन्स

 

ये भी पढ़ें- HanuMan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘हनुमान’ की रफ्तार बरकरार, 26वें दिन की इतने करोड़ की कमाई

यजर्स के रिएक्शन्स

एक ऑडियंस ने अपना रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया हिट है. इस फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस है, शाहिद कपूर की एक्टिंग ओके ओके है. कृति सेनन सिफ्रा है और उनकी एक्टिंग अच्छी है. वन टाइम वॉच मूवी है.”

दूसरे यूजर ने लिखा, “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में शाहिद कपूर की मुस्कान मिलियन डॉलर है, और ये फिल्म बिल्कुल जंगली एंड तक की एक पूरी सीरीज है.”

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक बार देखने लायक अच्छी फैमिली ड्रामा है. पहला पार्ट एवरेज और दूसरे पार्ट में थोड़ा ह्यूमर और कॉमेडी है. कोई बड़ा उलटफेर नहीं. सब कुछ प्रीडिक्टेबल है. क्लाइमेक्स में एक सरप्राइज़ कैमियो है. शाहिद और कृति की केमिस्ट्री मेन अट्रैक्शन है.”

एक और यूजर ने लिखा, “1000 प्रतिशत रिकमंडेड.ये यहां एक दिन पहले रिलीज़ हुई और अभी देखी. ये खुश कर देने वाली थी. शाहिद और कृति आपको इस हास्यास्पद कहानी में शामिल करने में कामयाब रहे, और ये अच्छी एक्टिंग है। मैं इतने लंबे समय से थिएटर में इतना नहीं हंसा हूं.”

More Articles Like This

Exit mobile version