Cannes Film Festival: शार्ट फ़िल्म ‘हप्पन सांग वाला’ का पहला प्रदर्शन 20 मई को बेहद सम्मनित अंतरराष्ट्रीय आयोजन ‘कांस फ़िल्म फेस्टिवल’ में हुआ। पिछले दिनों गाज़ियाबाद, गाँव इनायतपुर व रघुनाथपुर में फ़िल्म ‘हप्पन’ की शूटिंग की गई थी। फ़िल्म के निर्माता ग़ाज़ियाबाद के रवि यादव व रूस की श्वेता सिंह ‘उमा’ है. निर्देशक सुनील प्रेम व्यास है और फ़िल्म में मुख्य भूमिका है सुप्रसिद्ध अभिनेता राजेन्द्र गुप्ता व निर्भय ठाकुर ने। रवि यादव ने बताया कि ये पूरी टीम के लिए बेहद ख़ुशी और गर्व का विषय है और हम सब बेहद उत्साहित हैं।
