Aditi Sharma Divorce News: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अदिति शर्मा (Aditi Sharma) को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. ‘रब से है दुआ’, ‘ये जादू है जिन्न का’ और ‘अपोलेना’ जैसे टीवी शो से घर-घर में पहचान बनाने वाली अदिति ने चार महीने पहले ही सीक्रेट वेडिंग की थी. वहीं, अब उनके पति अभिनीत कौशिक ने एक्ट्रेस पर ये आरोप लगाए हैं कि वो उनसे तलाक मांग रही हैं. इतना ही नहीं, अभिनीत ने अदिति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के भी आरोप लगाए हैं.
पिछले साल नवंबर में की थी शादी
मीडिया से बात करते हुए अदिति शर्मा के पति अभिनीत कौशिक ने बताया कि एक्ट्रेस ने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि वो इस शादी का खुलासा नहीं करेंगे. अभिनीत ने कहा- ‘हम रिलेशनशिप में थे और ज्यादातर लिव इन में ही रहे. उसके आस-पास के सभी लोग, उसके को-स्टार और हर कोई हमारे बारे में जानता था. मैं उसका मैनेजर होने का दिखावा करता था और मैं सच उसका काम भी मैनेज करता था, उसकी मीटिंग्स, उसका इंस्टाग्राम, उसके कोलाब, सब कुछ।.हम पिछले साल साथ रहने लगे और फिर नवंबर में शादी कर ली.’
शादी के लिए अदिति शर्मा ने डाला था दबाव
इस दौरान अभिनीत ने बताया- ‘वो पिछले डेढ़ साल से शादी के लिए मुझपर दबाव डाल रही थी और मैं उससे कहता था कि मैं शादी के लिए तैयार नहीं हूं. रिश्ते की शुरुआत में, मैं शादी करने के लिए ज्यादा एक्साइटेड था, लेकिन फिर बाद में, परिवार में कुछ चीजों के बाद, मैं डाउट में था और तैयार नहीं था, लेकिन फिर वो मेरे पीछे पड़ गई. डेढ़ साल तक उसने मुझपर शादी के लिए दबाव डाला जिसके बाद, मैं राजी हो गया. फिर हमने नवंबर 2024 में शादी कर ली. उसकी एक शर्त थी कि उसके करियर की वजह से बाहर किसी को पता नहीं चलना चाहिए.’
View this post on Instagram
परिवार की मौजूदगी में की थी सीक्रेट वेडिंग
कौशिक ने कहा- ‘शादी एक कमिटमेंट थी और आप जानते हैं कि एक पार्टनर के तौर पर, आप अपने साथी के लिए सब कुछ करते हैं, चाहे वो कुछ भी हो, आप उनके करियर और हर चीज में उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं. इसलिए उसने जो भी कहा, मैंने मान लिया.’ अभिनीत ने आगे कहा- ‘हमने अपने घर में उसके भाई-बहनों, मेरे भाई-बहनों, हमारे माता-पिता की मौजूदगी में शादी कर ली. हमारे पास दो पंडित थे, पूरी रीति-रिवाज से हुई, 3-4 दिन का पूरा सब कुछ था. मेरे पास हमारी शादी, फेरे और हर चीज की 1000 तस्वीरें हैं.’
को-स्टार संग है अदिति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर
अभिनीत ने अदिति पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अदिति का अपने शो अपोलेना के को-एक्टर सामर्थ्य गुप्ता के साथ अफेयर चल रहा है. अभिनीत ने ये भी दावा किया कि रंगे हाथ पकड़े जाने पर अदिति ने अपनी और उनकी शादी को इन-वैलिड और मॉक ट्रायल करार दे दिया. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अभिनीत से तलाक मांगते हुए 25 लाख रुपए की डिमांड भी की है. हालांकि, अदिति ने अभी तक अभिनीत के इन आरोपों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.