South Cinema: शादी के बंधन में बंधे वरुण और लावण्या, करवाचौथ पर लिए 7 फेरे

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Varun Tej and Lavanya Tripathi got married: पावर कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी की चर्चाएं पिछले काफी समय से चल रही थीं. ऐसे में दोनों कल यानी 01 नवंबर को करवा चौथ के विशेष अवसर पर सात जन्मों के बंधन में बंध गए. इस फेवरेट जोड़ी की शादी का इंतजार लोगों को काफी दिनों से था. इस विशेष अवसर पर परिवार के सदस्यों के साथ कुछ खास मेहमान उपस्थित थे. दोनों की शादी की कुछ तस्वीरें अब सामने आई हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आपको बता दें दोनों ने इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस में आयोजित समारोह में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की.

शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
जानकारी दें कि वरुण तेज साउथ का जाना पहचाना नाम हैं, जिनका जन्म 19 जनवरी 1990 को हुआ था. वहीं, एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी का जन्म 15 दिसम्बर 1990 को हुआ था. इस खूबसूरत कपल ने साउथ सिनेमा खूब नाम कमाया है. इस कपल ने इसी साल जून के महीने में 9 तारीख को सगाई की थी. इसके बाद उनकी शादी की तारीख का इंतजार फैंस को काफी समय से था. 1 नवंबर को करवा चौथ के खास अवसर पर दोनों ने शादी कर ली. जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

यह भी पढ़ें-

Shah Rukh Khan Birthday: किंग खान ने आधी रात को पूरी की फैंस की मन्‍नत, बर्थडे पर दिया ये खास सरप्राइज

खूब मिल रहीं बधाईयां
इस नए जोड़े को देश के हर कोने से बधाईयां मिल रही हैं. तेलुगु एक्टर और प्रोड्यूसर नागा बाबू कोइंडेला ने इस शाही जोड़े की शादी की तस्वीर का साझा करते हुए बधाई दी है. इस फोटो में एक्ट्रेस लाल रंक के जोड़े में नजर आ रही हैं. वही, एक्टर वरुण तेज ​क्रीम कलर शेरवानी मे देखे जा सकते हैं. जो फोटो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है वो उस वक्त की है जब दोनों पूजा पर बैठे हैं. नए जोड़े को देश बर से बधाईयां मिल रही हैं. इस शाही शादी में राम चरण और अल्लू अर्जुन भी शामिल थे. दोनों ने नए कपल को बधाई दी है.

अब रिसेप्शन की योजना
आपको बता दें कि इटली में शादी के बाद ये कपल कथित तौर पर दो रिसेप्शन की योजना बना रहे हैं. सूत्रों की मानें तो एक रिसेप्शन हैदराबाद और दूसरा देहरादून में हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी उनकी सगाई की तरह ही अंतरंग होगी. तो, हैदराबाद में रिसेप्शन उनके दोस्तों और फिल्म उद्योग के सहयोगियों के लिए होगा. देहरादून में रिसेप्शन उनके करीबी दोस्तों के लिए अधिक होगा, क्योंकि लावण्या वहीं पली-बढ़ी हैं.

यह भी पढ़ें-

IND vs SL: सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी टीम इंडिया! आंकडे़ कर रहे जीत का इशारा

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This

Exit mobile version