दिग्गज अभिनेता Uttam Mohanty का 66 की उम्र में निधन, सीएम मोहन चरण माझी ने जताया शोक

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Uttam Mohanty Dies: ओडिया सिनेमा में अपने अपार योगदान के लिए प्रसिद्ध दिग्गज आलीवुड अभिनेता उत्तम मोहंती का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. लंबे समय से लीवर सिरोसिस से जूझ रहे उत्तम मोहंती गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट थे. 27 फरवरी की शाम को उन्होंने हॉस्पिटल में ही अंतिम सांस ली.
एक्टर के अचानक दुनिया छोड़कर जाने से लोगों को हैरानी हो रही है और प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, उनके परिवार ने जानकारी दी है कि 66 वर्षीय अभिनेता को 8 फरवरी को भुवनेश्वर से दिल्ली लाया गया था. वह लंबे समय से लीवर संबंधित गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहे थे.

सीएम मोहन चरण माझी ने जताया शोक

ओडिशा के मुख्‍यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘ओडिशा के मशहूर अभिनेता उत्तम मोहंती के निधन से काफी ज्यादा दुख हुआ. उनके जाने की सबसे बड़ी क्षति ओड़िया फिल्म जगत को हुई है. हालांकि, उनका योगदान हमेशा के लिए लोगों के दिलों में जीवित रहेगा। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और परिवार के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’

More Articles Like This

Exit mobile version