WWE Wrestler Sanga on Ranveer Allahbadia: फेमस कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर अभद्र टिप्पणी करने वाले रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ट्रोलर्स लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. इतना ही नहीं, रणवीर के खिलाफ कई जगह एफआईआर भी दर्ज की गई है. इसी बीच पूर्व WWE रेसलर सांगा उर्फ सौरव गुर्जर ने रणवीर को धमकी दी है.
WWE रेसलर ने दी रणवीर को धमकी
WWE रेसलर सौरव गुर्जर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि अगर कभी उनका सामना रणवीर से हुआ, तो सिक्योरिटी भी उन्हें बचाने के लिए काफी नहीं होगी. पहलवान ने कहा कि रणवीर को अभद्र कमेन्ट के लिए माफ नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही रेसलर ने उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की मांग की है.
रणवीर ने सीमाएं लांघ दी हैं- सौरव गुर्जर
वीडियो में सौरव गुर्जर ने कहा, “रणवीर अल्लाहबादिया ने जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग विवादित शो में किया है, वो माफी के काबिल नहीं है. अगर आज हमने इस बात पर कार्यवाई नहीं की, तो लोग आने वाले समय में गंदगी फैलाते रहेंगे. रणवीर ने सीमाएं लांघ दी हैं. ऐसे लोग हमारे समाज और धर्म को क्षति पहुंचा रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई होना जरूरी है.”
2018 में सौरव गुर्जर ने WWE में रखा था कदम
6 फुट से भी ज्यादा लंबे सलर सांगा उर्फ सौरव गुर्जर ने साल 2018 ने दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी WWE में कदम रखा था. वहीं, 2023 में उन्हें प्रमोशन मिला, जिसके बाद उन्होंने Raw में काम किया. हालांकि, 2024 की शुरुआत में WWE में छंटनी चल रही थी. उस दौरान गुर्जर को कंपनी ने काम से निकाल दिया.
रणवीर ने पूछा अश्लील सवाल
शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पूछा, ‘क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?’ उनका ये सवाल सुनकर समय रैना बोलते हैं कि ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं. ये क्या सवाल है. इसके बाद सोशल मीडिया पर रणवीर की आलोचना हो रही है और लोग अब इस शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं.