Zaheer Khan Sagarika Ghatge: शादी के 8 साल बाद पिता बने जहीर खान, पत्नी सागरिका ने बेटे को दिया जन्म

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Zaheer Khan Sagarika Ghatge: पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) की पत्नी और अभिनेत्री सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) ने बेटे को जन्म दिया है. दंपत्ति ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक फैमिली पिक्चर शेयर करते हुए प्रशंसकों को यह खुशखबरी सुनाई. पोस्ट में उन्होंने बेटे का नाम भी बताया

लाडले का नाम किया रिवील

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए जहीर खान नवजात को गोद में लिए दिखे. वहीं, सागरिका उन्हें पीछे से गले लगाती नजर आईं. उन्होंने प्यारी तस्वीर के साथ यह भी बताया कि अपने लाडले का नाम उन्होंने क्या रखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्यार, कृतज्ञता और ईश्वर के आशीर्वाद से हम अपने प्यारे छोटे बेटे फतेह सिंह खान का स्वागत करते हैं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sagarika Z Ghatge (@sagarikaghatge)

दिग्गज हस्तियों ने दी बधाई

इस घोषणा पर प्रशंसकों, मित्रों और साथी हस्तियों ने बधाइयां दी. अभिनेता अंगद बेदी ने टिप्पणी की, “वाहेगुरु”, जबकि पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आप दोनों को बधाई. वाहेगुरु मेहर करे.” सुरेश रैना ने भी दोनों को बेटे के जन्म पर बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी. आकाश चोपड़ा ने लिखा, “आप दोनों को बधाई. ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.” सारा तेंदुलकर ने लिखा, “सबसे अच्छी खबर.” अनुष्का शर्मा ने भी कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती सहवाग ने लिखा, “आप दोनों को बधाई, ढेरों बधाई और आशीर्वाद.” अभिनेता रामचरण की पत्नी उपासना और अभिनेता वीर पहाड़िया ने लिखा, “शुभकामनाएं.”

कपल ने 2017 में की थी शादी

जहीर और सागरिका ने नवंबर 2017 में शादी की थी, दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद उन्होंने 27 नवंबर को मुंबई के ताज महल पैलेस में रिसेप्शन रखा था, जिसमें फिल्म और खेल जगत की हस्तियों ने शिरकत की थी. जहीर 2018 से 2022 तक मुंबई इंडियंस (एमआई) से पहले क्रिकेट निदेशक और फिर ग्लोबल डेवलपमेंट प्रमुख के रूप में जुड़े थे. वर्तमान में वह लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के मेंटर के रूप में कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 DC Vs RR: दिल्ली और राजस्थान के बीच महामुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

Latest News

Anurag Kashyap: ब्राह्मणों के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करना अनुराग कश्यप को पड़ा भारी, दर्ज हुई FIR

Anurag Kashyap: मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, उन्होंने ब्राह्मण समुदाय...

More Articles Like This