काली कोहनी से हैं परेशान तो अपनाएं ये होम रेमिडीज, मिलेगी निखरी त्वचा

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Black Elbow solution: हर कोई सुंदर दिखना चाहता है, फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की. खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखने के लिए हर कोई पहनावे से लेकर खुद के मेकओवर का ध्यान रखता है. बात करें लड़कियों कि तो वो कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के अलावा कई घरेलू नुस्‍खे भी आजमाती है, जिससे वे सुंदर दिखें. अक्‍सर लड़कियां सिर्फ चेहरे को ही चमकाने में लगी रहती हैं.

चेहरे के चक्कर में अपनी कोहनी को भूल जाती हैं. जब लड़कियां शॉट्स या स्लीवलेस ड्रेस पहनती हैं, तो यही डार्क कोहनी और घुटने उनकी सुंदरता के आड़े आते हैं. ऐसे में अगर आप भी काली कोहनी से परेशान हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आप कुछ तरीके अपनाकर अपनी कोहनी और घुटनों (Black Elbow solution) को चमकदार बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इनके बारे में…

एलोवेरा

अगर आप अपनी काली कोहनी और घुटनों से परेशान है तो इससे निजात पाने के लिए आप एलोवेरा का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. त्‍वचा को चमकदार बनाने में एलोवेरा जेल मददगार है. इसे काली जगहों पर लगभग आधे घंटे तक लगाकर रखें और फिर साफ कर लें. इससे आपको काफी मदद मिलेगी.

नींबू और हल्दी का मिश्रण

काली कोहनी और घुटनों को चमकदार बनाने के लिए थोड़ा हल्दी पाउडर और फिर इसमें नींबू का रस मिक्‍स करें. इसके बाद इस मिश्रण को घुटनों और कोहनी पर लगाएं. जब ये सूख जाए, तो स्क्रब करते हुए साफ करें फिर पानी से धो लें.

बेसन

मैली, काली कोहनी को चमकदार बनाने के लिए बेसन का इस्‍तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए आपको बेसन में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करना है. फिर इस पेस्ट को घुटनों और कोहनी पर अप्‍लाई करना है. अब कुछ देर इसे लगाकर छोड़ देना है और फिर पानी से धो लेना है.

नींबू और चीनी

इसके लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में शहद, चीनी और नींबू का रस मिक्‍स करें. अब इस तैयार किए गए पेस्ट को कोहनी और घुटनों पर अप्‍लाई करें. फिर थोड़ी देर बाद पानी से साफ कर लें. इसका आपको तुरंत असर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें :- Beauty Tips: 40 के उम्र में भी दिखना चाहती हैं जवां, फॉलो करें ये आसान से टिप्स

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This