Brinjal Side Effects: ये लोग भूलकर भी न खाएं बैंगन, हो सकता है भारी नुकसान!

Ujjwal Kumar Rai
Chief Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Brinjal Side Effects: बैंगन के नुकसान (Brinjal Side Effects) किसी व्यक्ति के लिए बहुत अधिक होना मुश्किल है. हालांकि, कुछ लोग बैंगन खाने से बचते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें बैंगन खाने से अलर्जी हो सकती है.

ये लोग भूलकर भी न खाएं बैंगन
कुछ लोगों को बैंगन से संबंधित प्रकोप या पेट में असुविधा हो सकती है, खासकर जब उन्हें बैंगन खाने के बाद पेट में गैस, जलन, या दर्द का सामना करना पड़ता है. कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें भूलकर भी बैंगन नहीं खाना चाहिए.

खून की कमी होने पर रखें खास ध्यान
जिसके पेट में पथरी हो, उन्हें बैंगन नहीं करना चाहिए. दरअसल, बैंगन में ऑक्सलेट नामक तत्व पाया जाता है. ये पथरी की समस्या को और बढ़ा सकता है. अगर शरीर में खून की कमी हो, तो बैंगन नहीं खाना चाहिए.

इसे खाने से शरीर में आयरन की और ज्यादा कमी हो जाती है. एलर्जी होने पर बैंगन खाने से परहेज करना चाहिए. क्योंकि बैंगन में ऐसे कई तत्व हैं, जो एलर्जी को बढ़ा सकते हैं.

आंख के रोगी करें परहेज
अगर आपको पाचन विकार है, तो बैंगन खाने से बचना चाहिए. इससे पेट में गैस और पेट दर्द हो सकता है. आंखों में जलन वाले लोगों को भी बैंगन खाने से बचना चाहिए. इसके चलते उनकी आंखों में दर्द, सूजन और जलन की समस्या बढ़ सकती है. यही वजह है कि डॉक्टर भी आंख के मरीज को बैंगन खाने से मना करते हैं.

चिकित्सक से करें परामर्श
यदि आप कोई डिप्रेशन की दवा ले रहे हैं, तो बैगन खाने से से बचना चाहिए. इसे खाने से दवा का असर कम हो सकता है. अगर आपको बैंगन खाने पर कोई संकेत महसूस हो रहा है, तो बेहतर होगा कि आप चिकित्सक से परामर्श करें.

Latest News

थायराइड से बढ़ने लगा है वजन? इन हेल्दी जूस का करें सेवन, वजन पर लगेगा ब्रेक

Juices for Thyroid: बदलते लाइफस्‍टाइल में कई ऐसी बीमारियां हैं जो तेजी से लोगों को अपना शिकार बना ले रही...

More Articles Like This

Exit mobile version