Chocolate Day 2024: ब्रेन के लिए बेहद फायदेमंद है चॉकलेट, डोपामाइन के साथ प्रोड्यूस करता है Happy Hormones

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Chocolate day 2024: आज यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे है. इस दिन लोग अपने किसी खास को चॉकलेट तोहफे में देते हैं. माना जाता है कि इससे रिश्‍तों में चॉकलेट की तरह की मिठास घुलती है. रिश्‍ता मजबूत होता है. बता दें कि चॉकलेट खाने के कई हेल्‍थ बेनिफिट होते हैं. चॉकलेट सच में आपको खुश करने में मददगार है. दरअसल, चॉकलेट में कई तरह के खास गुणों से युक्‍त है. जो हमारी सेहत के लिए काम करते हैं और दिल और दिमाग को स्‍ट्रांग बनाने में मदद करते हैं.

चॉकलेट सच में आपके लिए मूड चेंजर की तरह काम करने में मदद कर सकते हैं. क्‍योंकि ये ब्रेन एक्टिविटीज में बदलाव करने में सक्षम हैं. ये डोपामाइन और एंडोर्फिन जैसे न्यूरोट्रांसमीटर को भी प्रभावित करते हैं, जो पूरे दिमाग का काम काज सही करता है. तो आइए जानते हैं ब्रेन के लिए चॉकलेट के फायदे…

मस्तिष्क केंद्रों को करती है ट्रिगर

चॉकलेट डोपामाइन और एंडोर्फिन जैसे न्यूरोट्रांसमीटर की रिहाई के जरिए मस्तिष्क के केंद्रों, जैसे वेंट्रल स्ट्रिएटम को ट्रिगर करता है. ये कैमिकल्स खुशी और उत्साह की फीलिंग्‍स पैदा करते हैं. ये डोपामाइन को बढ़ाने का काम करता है, जिससे आप बेहतर महसूस करते हैं और आप खुश रहते हैं.

फील-गुड हार्मोन

सेरोटोनिन को “फील-गुड हार्मोन” कहते है, यह चिंता और अवसाद को दूर करने में अहत भूमिका निभाता है. जब आप चॉकलेट खाते हैं तो इससे फील-गुड हार्मोन प्रोड्यूस होता है जिससे आप अच्‍छा महसूस करते हैं. इससे आपके मन में सुख का अनुभव होता है और दिमाग एंग्‍जायटी और स्‍ट्रेस कम कर लेता हैं.

एंडोर्फिन

चॉकलेट में फेनिलथाइलामाइन पाया जाता है, जो मस्तिष्क में एंडोर्फिन जारी करता है. ये कुछ ऐसे ही न्यूरोकेमिकल्स हैं, जो मस्तिष्क तब पैदा करता है जब आप प्यार में पड़ते हैं.  ये शक्तिशाली हार्मोन प्राकृतिक दर्द निवारक के रूप में काम करते हैं, दर्द को कम करते हैं और खुशी को बढ़ाते हैं. इसलिए चॉकलेट खाएं और खिलाएं.

ये भी पढ़ें :- Valentine’s Day Outfits: डेट नाइट के लिए कैरी करें ये स्टाइलिश आउटफिट्स, आपके लुक पर फिदा हो जाएगा पार्टनर

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This