Vitamin B12: सेहतमंद रहने के लिए विटामिन बी -12 महत्वपूर्ण विटामिन माना जाता है. यह ओवरऑल हेल्थ बनाए रखने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. यदि शरीर में विटामिन बी12 का लेवल कम हो जाए तो इससे कई तरह की समस्याएं जैसे शरीर अंदर से कमजोर और खोखला महसूस होता है. विटामिन बी 12 की कमी की वजह से आपको हेयर फॉल से लेकर हाथ पैरों में दर्द, सूजन जैसी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जब शरीर में विटामिन बी12 की कमी होती है तो इसके लिए अलग से सप्लीमेंट्स दिए जाते हैं. लेकिन यदि विटामिन बी12 की अधिकता हो जाए तो ये आपको नुकसान पहुंचा सकती है.आज के इस लेख हम आपको बताएंगे कि विटामिन बी12 की अधिकता होने पर शरीर में क्या लक्षण दिखाई देते हैं. आइए जानते हैं.
विटामिन बी12 की अधिकता होने पर शरीर में दिखने वाले लक्षण
अगर शरीर में विटामिन बी12 का लेवल बढ़ जाता है तो इसकी वजह से खून जमने की स्थिति बनने लगती है. वहीं इससे शरीर में ब्लड फ्लो भी कम हो सकता है. विटामिन बी12 अधिक हो जाने से ऑप्टिक नर्वस सिस्टम को भी नुकसान पहुंचता है. जब शरीर में विटामिन बी12 की अधिकता हो जाती है तो इस तरह के लक्षण देखाई दे सकते हैं.
1.उल्टी, मतली या जी मिचलाने की समस्या
2.त्वचा पर लाल रंग के धब्बे पड़ जाना
3.सिर में लगातार दर्द होना
विटामिन बी12 ज्यादा होने पर क्या करें?
जिन लोगों के शरीर में विटामिन बी12 ज्यादा होता है उन्हें कुछ तरह की समस्याएं हो सकती है. हालांकि, इस समस्या से आसानी से निजात पाया जा सकता है. शरीर में विटामिन बी12 की अधिकता होने के कारण अंदरूनी बैलेंस बिगड़ जाता है. शरीर में विटामिन बी12 की अधिकता होने पर इसके रोकथाम के लिए कुछ फूड आइटम्स जैसे मछली, सी फूड, दूध, डेयरी प्रोडक्ट्स, चिकन और रेड मीट डाइट से बाहर कर देने चाहिए.
ये भी पढ़ें :- हाथ धोने की आदत बचा सकती है लाखों लोगों की जान, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट?