Makhana With Milk Benefits: मखाना और दूध का सेवन हमारे शरीर में मौजूद कई समस्याओं को दूर कर सकता है. जिन लोगों को हार्ट, ब्लड शुगर, अनिद्रा और हड्डियों से संबंधित बीमारी है, वो अगर दूध के साथ मखाने का सेवन करते हैं तो उन्हें इन बीमारियों से निजात मिल सकता है. आइए जानते हैं दूध में मखाना मिलाकर खाने से और क्या क्या फायदे होंगे.
दूध में मखाना मिलाकर खाने के फायदे
दरअसल, दूध और मखाना दोनों ही सेहत के लिए लाभदायक होते हैं. दूध में विटामिन-ए, विटामिन-डी, प्रोटीन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. वहीं, मखाना में कैल्शियम, प्रोटीन, मैग्नीशियम, आयरन, फैट और फॉस्फोरस जैसे पोषक भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ऐसे में दूध में मखाना भिगोकर खाएंगे, तो आपके शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व एक साथ मिल जाएंगे. इसी वजह से दूध में मखाना मिलाकर खाने से कमजोरी दूर होने से लेकर ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने तक में मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं दूध में मखाना मिलाकर खाने का सही तरीका.
ऐसे करें सेवन
आप इन दोनों को एक साथ खाएंगे तो शरीर की कमजोरी दूर होगी और एनर्जी मिलेगी. आप मखाने को रोस्ट कर लें. इसके बाद गुनगुने दुध में भिगोकर इसका सेवन करें.
दूध में मखाना मिलाकर खाने के फायदे
एनर्जी बूस्टर है दूध मखाना
शारीरिक कमजोरी दूर करने में दूध और मखाने का कॉम्बिनेशन अधिक असरदार हहोता है. इन दोनों को एक साथ खाने से भरपूर एनर्जी मिलेगी और शरीर की कमजोरी दूर होगी.
हड्डियों को मिलती है मजबूती
यदि आप कमजोर होती हड्डियों के शिकार हैं तो दूध में मखाना भिगोकर नियमित सेवन करें. दूध और मखाना में मौजूद कैल्शियम से हड्डियों को मजबूती मिलेगी. साथ ही जोड़ों के दर्द से भी राहत मिलेगी.
ब्लड शुगर होगा कंट्रोल
मखाने में हाइपोग्लाइसेमिक और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे करामाती गुण पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं. यदि आप दूध के साथ मखाने का सेवन करते हैं तो ब्लड शुगर का लेवल कंट्रोल होगा.
दूर होंगी दिल की बीमारियां
हार्ट यानी दिल से संबंधित परेशानियों को कम करने में भी दूध और मखाना असरदार माने जाते हैं. दूध और मखाना दोनों में पोटैशियम और मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो हाई बीपी को सामान्य रखने में मदद करता है
अनिद्रा होगी दूर
यदि आपको अच्छी नींद नहीं आती है तो दूध में मखाना मिलाकर खाने से अनिद्रा की परेशानी दूर होगी. अनिद्रा से बचने के लिए मखाने का सेवन गुनगुने दूध में मिलाकर करना चाहिए.
वजन घटाने में मददगार
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो डाइट में दूध और मखाने को शामिल करें. इसके सेवन से पेट ज्यादा देर तक भरा रहता है और आप ज्यादा खाने से बच सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और घरेलू नुस्खों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)