Saag Benefits: सर्दियों के सीजन की शुरुआत हो गई है. इस मौसम में लोग खुद को फिट रखने के लिए कई तरह की चीजों का सेवन करते हैं. यू तो इस मौसम में स्वाद से भरपूर खाना खाना बेहद पसंद करते हैं. लेकिन साग (Saag) के बगैर सर्दियों का सीजन अधूरा माना जाता है. सर्दियों के सीजन में साग का सेवन ना सिर्फ हमारे स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि कई बीमारियों को जड़ से खत्म करने में भी सहायक होता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही सागों (Saag Benefits) के बारे में बता रहे हैं, जिसके सेवन से कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं.
दरअसल, सर्दियों के सीजन में बथुआ, मेथी, पालक, सरसो और चने के साग की पैदावार भरपूर मात्रा में होती है. इन सागों का सेवन आपके शरीर में इम्यूनिटी बूस्टर का काम करेगा. इससे आपके शरीर को भरपूर एनर्जी मिलेगी. जिससे हमारे शरीर में मौजूद कई रोगों से मुक्ति मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें- Alcohol: 1, 2 या 3… रोज कितने पैग शराब पीना हैं सही, WHO ने बताई लिमिट
मेथी का साग
मेथी के साग में भरपूर मात्रा में कैल्सियम, विटामिन ए और विटामिन सी मैंगनीज पाया जाता है. मेथी का साग शुगर के रोगियों के लिए रामबाण है. इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.
सरसो का साग
सरसो के साग में भरपूर मात्रा में विटामिन के, विटामिन बी 6, विटामिन सी, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसके सेवन से हमारे शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है. सरसो के साग को डाइट में शामिल करने से इम्यूनिटी बूस्टर का काम करेगा.
पालक का साग
सर्दियों के सीजन में पालक का सेवन लोग भरपूर मात्रा में करते हैं. शायद ही कोई ऐसा हो जिसे पालक का साग पसंद ना हो. पालक के साग में विटामिन-ए, मैंगनीज, कैल्शियम, जैसे प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर को फिट रखने, वजन कंट्रोल करने के साथ कई समस्याओं से राहत दिलाता है.
बथुआ का साग
बथुआ के साग में पौष्टिक तत्व और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होता है. इसमें विटामिन ए, बी और सी पाया जाता है. शरीर को फिट रखने के लिए सर्दियों के सीजन में पालक के साग का सेवन अवश्य करना चाहिए.
चना का साग
चना के साग का सेवन पीलिया के रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. चने के साग में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन व विटामिन भरपुर मात्रा में पाये जाते हैं. सर्दियों में चने के साग का सेवन करने से शरीर स्वस्थ रहता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई सामान्य जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)