Emergency Immediate Treatment Of Snake Bite: देशभर में रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है. बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. निचले इलाकों में पानी भर जानें के कारण सांप-बिच्छु निकल रहे हैं. ग्रामीण और जंगली इलाकों में सांप काटने की घटनाएं भी सामने आ रहीं हैं. कई बार जानकारी के अभाव में सांप काटने से लोगों की जान चली जाती है.
इसके पीछे की सबसे बड़ी गलती है कि लोग सांप काटने के तुरंत बाद डॉक्टर के पास ना जाकर झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं. जिसके चलते जहर पूरे शरीर में फैल जाता है और इंसान की मृत्यु हो जाती है. अगर आप भी जंगली, ग्रामीण या फिर ऐसे इलाकें में रहते हैं जहां सांप काटने की घटनाएं सामने आती रहतीं हैं तो यह खबर आपके लिए है. आइए जानते हैं यदि आपके आस-पास किसी को सांप ने काट लिया हो, तो कैसे करें उपचार…?
सबसे अधिक भारत में होती है सांप काटने से मौत
दरअसल, ICMR की एक स्टडी के अनुसार दुनियाभर में जहरीले सांपों से होने वाली मौतों में से करीब 50 फीसदी मौतें भारत में होती हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि सांप काटने के बाद सिर्फ 30% भारतीय ही इलाज के अस्पताल जाते हैं. बाकि लोग झाड़ फूंक के भरोसे रहते हैं, जिसके चलते सांप काटने से भारत में मरने वालों की संख्या ज्यादा है.
सांप काटे तो तुरंत करें ये काम
- अगर किसी को सांप ने डस लिया है तो उसे तुरंत लिटा दें, क्योंकि चलने फिरने से जहर पूरे शरीर में फैल सकता है.
- जिस इंसान को सांप काटे उसे अकेले ना छोड़ें और ना तो उससे किसी तरह की नकारात्मक बातें करें, बल्कि उसे हिम्मत दें, क्योंकि घबराने से ब्ल फ्लो तेजी से बढ़ेगा और जहर फैल जाएगा.
- शरीर में जिस जगह पर सांप ने काटा है उस जगह को साबुन पानी से धो दें. साथ ही ब्लड फ्लो रोकने के लिए पट्टी बांध दें.
- सांप काटे हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी हॉस्पिटल लेकर जाएं.
सांप काटने पर भूलकर भी ना करें ये गलती
- शरीर के जिस हिस्से पर सांप काटे वहां कोई गर्म या ठंडे चीजें न लगाएं, जैसे बर्फ और गर्म पानी.
- अगर पैर या हाथ में सांप काट ले तो ऊपरी हिस्से को टाइट न बांधे क्योंकि इसे खून रुक जाता है.
- जिस हिस्से में सांप काट लें वहां चीरा न लगाएं और ना तो उसे बेहोश होने दें.
- पीड़ित शख्स को चलने फिरने से रोकें, व्हीलचेयर या कार का इस्तेमाल करें.
- जिस इंसान को सांप काट लें उसे नींद लेने से रोकें.
- सांप काटने के दर्द को कम करने के लिए पेन-किलर या अल्कोहल जैसी चीजें बिल्कुल ना दें.
सांप काटने के बाद किसी बाबा, ओझा, झाड़-फूंक में समय ना बर्बाद करें. ऐसा करने से पूरे शरीर में जहर फैल सकता है और पीड़ित की मौत हो सकती है.
नोटः यदि आपके आस-पास किसी इंसान को सांप काट ले तो किसी तरह के झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़े. बल्कि प्राथमिक उपचार के साथ उसे जल्द से जल्द अस्पताल लेकर जाएं.