Kaam ki Baat: मुल्तानी मिट्टी लगाने से बचें ऐसे लोग, जानिए नुकसान

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kaam ki Baat: आज की अनहेल्दी लाइफस्टाइल के बीच में स्किन पर नेचुरल ग्लो पाने के लिए लोग तमाम तरह के प्रयास करते हैं. कई लोग तो नए प्रोडक्ट्स, घरेलू नुस्खे और स्किन केयर रूटीन अपनाते हैं. हालांकि आपको जानना चाहिए कि हर शक्स को अपनी स्किन टाइप के अकॉर्डिंग ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग करना चाहिए. ऐसा अगर आप नहीं करते हैं तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं.

थोड़ी लापरवाही पड़ेगी भारी

कई लोग बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रयोग ना कर के घरेलू नुस्खे आजमाते हैं. दरअसल, लोगों का मानना है कि नेचुरल चीजें स्किन के लिए फायदेमंद साबित होती हैं. हालांकि अगर स्किन टाइप और मौसम के मुताबिक चीजों का इस्तेमाल न किया जाए तो इससे फायदे की जगह पर नुकसान भी हो सकता है. इसी के साथ कुछ भी स्किन पर लगा लेने से एलर्जी का सामना भी करना पड़ सकता है. इस वजह से मौसम के अनुसार चीजों का प्रयोग किया जाना चाहिए.

जैसा की आपने भी सुना होगा, सबसे ज्यादा घरेलु नुस्खे में मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग किया जाता है. चेहरे का ध्यान रखने के लिए हर उम्र की महिलाएं और पुरूष इसका प्रयोग करते हैं. लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इसका इस्तेमाल कई बार चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर किसी को स्किन से जुड़ी कोई समस्या है तो मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से बचना चाहिए. आइए जानते हैं कि कैसे लोगों को नहीं करना चाहिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग…

सेंस्टिव स्किन के लोग ना करें मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग

ऐसे लोगों को कभी मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग नहीं करना चाहिए, जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है. ऐसे लोगों को इसके प्रयोग से बचना चाहिए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सेंसिटिव स्किन के लोग अगर इसका ज्यादा प्रयोग करते हैं तो चेहरे पर दाने या डलनेस जैसी समस्या हो सकती है. वहीं, मुल्तानी मिट्टी की तासीर काफी गर्म होती है जिस कारण लोगों को स्किन में रेडनेस और इरिटेशन जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ड्राई स्किन के लोग ना करें इसका प्रयोग

एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन लोगों की स्किन चिपचिपी और ऑयली होती है, उनको भी मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से बचना चाहिए. अगर किसी की स्किन का प्रकार ड्राई है तो वो सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी को रातभर पानी में भिगोकर रख दें. इसके बाद इसका सॉफ्ट पेस्ट बान ले. हालांकि, इस पेस्ट का ज्यादा इस्तेमाल ड्राई स्किन के लोगों को नहीं करना चाहिए. इसके ज्यादा प्रयोग से आपको स्किन से जुड़ी तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

रोज ना लगाएं मुल्तानी मिट्टी

कई बार लोग स्किन पर ग्लो पाने के लिए लगातार चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाते हैं. कई लोग तो रोजाना इसका प्रयोग दिन में 2 से 3 बार करते हैं. आपको जानना चाहिए कि इसकी तासीर गर्म होती है, जिस कारण स्किन पर दाने या डलनेस देखने को मिल सकती है. अगर आपकी स्किन ऑयली हो या फिर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको इस्तेमाल करते समय काफी ध्यान रखना चाहिए. इसलिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. इस विषय पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह लें. ‘द प्रिंटलाइंस’ इसकी पुष्टी नहीं करता है.)

Latest News

Tu-22M3: पुतिन की रणनीतिक योजना को लगा बड़ा झटका, हवा में आग का गोला बना 253 करोड़ का फाइटर जेट; एक पायलट की मौत

Tu-22M3 crash: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, यूक्रेन पर हमलें के लिए इस्तेमाल...

More Articles Like This

Exit mobile version