Lifestyle: दुनिया में क्यों बढ़ रहा ‘उल्टा चलने’ का ट्रेंड, जानिए इसके फायदे

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Benefits of Bakward Walking: ऐसा माना जाता है जो लोग जिम नहीं कर पाते या फिजिकल एक्टिविटी कम करते हैं, ऐसे लोगों के लिए चलना फायदेमंद साबित हो सकता है. आज का समय इतना बदल गया है कि हम और आप थोडी दूरी तय करने के लिए भी वाहन का सहारा लेते हैं. ऐसे में खुद को स्वस्थ्य रख पाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है. इन सब के बीच हमे वॉकिंग पर ध्यान देना चाहिए. वॉकिंग एक आसान और फायदेमंद एक्सरसाइज है.

दरअसल, जानकारों का कहना है कि पैदल चलने से आपको फिजिकली फिट रहने में काफी मदद मिलती है. पैदल चलने के फायदे को लगभग हर एक व्यक्ति जानता है, हालांकि आज हम आपको उल्टा चलने (बैकवर्ड वॉकिंग) के बारे में बताएंगे, जो सेहत के लिए काफी लाभकारी है. आइए आपको बैकवर्ड वॉकिंग के फायदे बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Germany Blue Mosque: जर्मनी ने दशकों पुरानी शिया मस्जिद को किया बैन, सरकार ने लगाया ये आरोप?

बैकवर्ड वॉकिंग से होते हैं ये लाभ

ऐसा माना जाता है कि बैकवर्ड वॉकिंग के दौरान शरीर की विभिन्न मांसपेशियों का इस्तेमाल होता है. इसी के साथ ऐसा चलने से शरीर को बैलेंस करने में अधिक मदद मिलती है. इससे बैलेंस और कोर्डिनेशन बढ़िया होता है.

मांसपेशियों को मिलती है मजबूती

अगर आप प्रतिदिन कुछ दूर उल्टा चलते हैं यानी बैकवर्ड वॉकिंग करते हैं तो इससे आपके मांसपेशियों को बल मिलता है. दरअसल, शरीर में कई ऐसी मांसपेशियां (हैमस्ट्रिंग और ग्लूट्स) है, जो सीधा चलने के दौरान एक्टिव नहीं हो पाती हैं. ऐसे में बैकवर्ड वॉकिंग के दौरान इन मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद मिलती है.

दर्द में मिलती है राहत

जानकारों का मानना है कि अगर कोई व्यक्ति प्रतिदिन कुछ दूर उल्टा चलता है तो ये जोड़ों के लिए ज्यादा फायदेमंद मानी जाती है. माना जाता है कि उल्टा चलने से जोड़ों को काफी आराम मिलता है. जोड़ों के दर्द से परेशान लोगों के लिए ये काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

कैलोरी बर्न करने में भी मिलती है मदद

उल्टा चलने यानी बैकवर्ड वॉकिंग से शरीर की विभिन्न मांसपेशियां काम करती हैं. इससे बैलेंस-कोर्डिनेशन बना रहता है. इस वजह से शरीर में जमा ज्यादा कैलोरी बर्न होती है.

(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर लिखी गई है. दिए गए टिप्स पर अमल करने से पहले जानकारों की राय जरुर लें. ‘द प्रिंटलाइंस’ इसकी पुष्टी नहीं करता है.)

Latest News

ट्रांसपोर्टनगर में बिल्डिंग गिरने की घटना पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने जताया दुःख, अस्पताल पहुँच जाना घायलों का हाल

Lucknow: राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में एक बिल्डिंग ढहने के कारण कई लोगों के घायल होने और एक...

More Articles Like This