Hara Chana Benefits: पोषण का पावरहाउस है हरा चना, इन पांच वजहों से इसे अपनी विंटर डाइट में जरूर करें शामिल

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hara Chana Benefits: आधा फरवरी बीतने को है. लेकिन, सर्दियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. तापमान में बीते कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव जारी है. सर्दी के मौसम में सेहत का खास ख्याल रखना काफी आवश्‍यक होता है. ऐसे में आप अगर स्वादिष्ट तरीके से खुद को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में हरा चना को शामिल कर सकते हैं. हरा चना पोषण का एक पावरहाउस है, जो हमारे बॉडी को कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है. आज के इस लेख में हम जानेंगे इसके कुछ हैरान कर देने वाले फायदों के बारे में…

इम्युनिटी बढ़ाए

हरा चना एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन व मिनरल्स से भरपूर होता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करता है. हरे चने का नियमित रूप से सेवन आपको सर्दी व फ्लू जैसी बीमारियों से बचाने में मदद कर सकता है, जिससे आप सर्दी के मौसम में भी स्वस्थ बने रहेंगे.

दिल की सेहत में करे सुधार

हरे चने में कोलेस्ट्रॉल व सेचुरेटेड फैट की मात्रा कम होती है, जो दिल की सेहत को बेहतर बनाती है. हरे चने में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और घुलनशील फाइबर एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने और दिल की बीमारी के खतरे को कम करने में मदद करते हैं.

वेट मैनेजमेंट में सहायक

हरे चने में हाई फाइबर व प्रोटीन कंटेंट की भारी मात्रा पाई जाती है, जिससे वेट मैनेजमेंट में मदद मिलती है. फाइबर लंबे समय तक आपका पेट भरा रखता है, जिससे आपको कम भूख लगती है और ज्यादा खाने से बचे रहते हैं. साथ ही इसमें मौजूद प्रोटीन मसल्स बनाने, मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने व फैट लॉस को बढ़ावा देने में मदद करता है.

ब्लड शुगर लेवल करे कंट्रोल

हरे चने में ग्‍लाइसेमिक इंडेक्‍स कम होता है, जिसका मतलब है कि यह ब्लड शुगर के लेवल को बढ़ने से रोकता है. यही कारण है कि यह ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखने के इच्छुक लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित होता है.

पाचन स्वास्थ्य को दे बढ़ावा

हरा चना डाइटरी फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन को बेहतर बनाता है और कब्ज को रोकता है. अपनी विंटर डाइट में हरे चने को शामिल करने से पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिल सकती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी, विधि, तरीक़ों पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

ये भी पढ़े: सर्दियों मे उठाएं मेथी के पराठे का आनंद, हर किसी को आएगा पसंद, जानिए सिंपल रेसिपी

Latest News

Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

अभिनेत्री एवं हिमाचल प्रदेश मंडी से सांसद कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह एवं किसानों के अपमान के मामले में...

More Articles Like This