Dengue Symptoms: राष्ट्रीय राजधानी के साथ देश के तमाम हिस्सों में इस समय बारिश हो रही है. बारिश के सीजन में जहां तमाम मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ता है तो वहीं, डेंगू के मामलों में भी काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है. खासकर दिल्ली और आस पास के इलाकों में बारिश के बाद डेंगू तेजी से पांव पसारता है.
दरअसल, बारिश के कारण तमाम जगहों पर पानी इकट्ठा हो जाता है. जिससे डेंगू वाले मच्छरों के पनपने का खतरा काफी ज्यादा रहता है. मच्छरों के काटने से डेंगू की बीमारी काफी तेजी से फैलती है. डेंगू कई बार जानलेवा साबित होता है.
आइए आपके इस ऑर्टिकल में बताएंगे कि डेंगू से बचने के लिए आपको कैसे खुद का बचाव करना है. डेंगू से बचाव के लिए आपको किन सावधानियों को बरतना होगा.
डेंगू बुखार के मुख्य लक्षण
मानसून के दौरान सबसे ज्यादा इजाफा डेंगू के बुखार के मरीजों में देखने को मिलता है. ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश से जमे पानी में विशेष रूप से एडीज प्रजाति के मच्छर अंडे देते हैं. ये मच्छर वायरस फैलाते हैं जिससे डेंगू का खतरा कई गुना बढ़ने की संभावना होती है. डेंगू होने के बाद सबसे पहले तेज बुखार होता है. शुरूआत में ही अगर इसके लक्षणों की पहचान कर ली जाए और दवा शुरू कर दी जाए तो इसका खतरा काफी कम हो जाता है. कई बार डेंगू अगर ज्यादा बढ़ जाए तो गंभीर समस्या हो सकती है. कई बार पीड़ित की मौत भी जाती है.
- अचानक तेज बुखार
- सिर में तेज दर्द
- आंखों में दर्द
- जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द
कैसे करें डेंगू में खुद का बचाव
- सबसे पहले डेंगू से बचने के लिए अपने घर में या घर के आसपास पानी जमा ना होने दें. हमेशा जगहों के साफ रखें.
- रूके पानी में ही डेंगू के मच्छर पैदा होते हैं. इसलिए आसपास की सफाई रखें.
- घर, छत या घर के आसपास कहीं भी पानी जमा हो तो उसको तुरंत साफ करें. पानी की वजह से मच्छरों की संख्या में इजाफा होता है.
- मच्छर से खुद का बचाव करें. मच्छर न काटे इसके लिए आप मच्छर भगाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें.
- लंबी आस्तीन वाले कपड़े पहने.
- खिड़कियों पर ऐसी जाली का प्रयोग करें, जिससे मच्छर घर में ना आ सके.
- डेंगू होने की स्थिति में आराम करें, शरीर को हाइड्रेट रखने की कोशिश करें.
(अस्वीकरण: लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स पर लिखी गई है. द प्रिंटलाइंस इसकी पुष्टी नहीं करता है.)