Skin Care Tips: त्वचा की झुर्रियों से हैं परेशान, तो आज से ही शुरू कर दें ये सात काम, हर कोई पूछेगा अपकी खूबसूरती का राज

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Skin Care Tips: दुनिया में खूबसूरत दि‍खना भला कौन नहीं चाहता है. टमाटर जैसे लाल गाल, खूबसूरत आंखें हर क‍िसी को पसंद होती है. खूबसूरत द‍िखने के लिए लड़क‍ियां कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. कुछ मार्केट से महंगे-महंगे प्रोडक्‍ट्स खरीदकर लाती हैं और उनका इस्‍तेमाल करती हैं, तो कुछ घरेलू नुस्‍खों को अपनाकर चेहरे की रंगत न‍िखारती हैं. हालांक‍ि, चेहरे का न‍िखार उम्र के साथ ही फीका पड़ता जाता है और चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगती हैं. ऐसे में आप भी अगर त्वचा की झुर्रियों से परेशान हैं और 50 की उम्र में भी जवां द‍िखना चाहती हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ नेचुरल ब्‍यूटी ट‍िप्‍स देने जा रहे हैं. जिनको फॉलो करने से आपके चेहरे की रंगत कायम रहेगी. आइए जानते हैं…

सही खानपान अपनाएं (Adopt Right Diet)

हेल्दी डाइट ही खूबसूरत और जवान त्वचा का सबसे बड़ा राज होता है. आपको अपनी डाइट में विटामिन-C, E, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर चीजों को शाम‍िल करना चाह‍िए. इसके ल‍ि‍ए आप हरी सब्जियां, ताजे फल, सूखे मेवे, बीज (जैसे अलसी और चिया सीड्स) खा सकती हैं. ये त्वचा को पोषण देते हैं. साथ ही बढ़ती उम्र के असर को भी कम करते हैं.

पानी भरपूर पिएं (Drink Plenty of Water)

अगर आप अपनी त्वचा को जवां बनाए रखना चाहती हैं तो दिनभर में कम से कम आपको 5 लीटर पानी जरूर पीना चाह‍िए. पानी टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मददगार है. ये त्वचा में प्राकृतिक नमी बनाए रखता है, जिससे चेहरे पर चमक आती है.

रोजाना मॉइश्चराइज करें (Moisturize Daily)

हर मौसम में त्वचा को नमी की जरूरत होती है. इसके ल‍िए आप नेचुरल मॉइश्चराइजर जैसे एलोवेरा जेल, नारियल तेल या गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये त्वचा को भीतर से पोषण देते हैं और झुर्रियों को बनने से रोकते हैं.

धूप से बचाव करें (Protect From Sun)

स्‍क‍िन के लि‍ए सूरज की तेज किरणें हान‍िकारक हो सकती हैं. ऐसे में आप जब भी बाहर निकले तो चेहरे को कवर कर लें. सनस्क्रीन का इस्‍तेमाल करें. एलोवेरा और नारियल तेल भी त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने में मदद कर सकते हैं.

नींद पूरी लें (Get Enough Sleep)

अच्छी नींद शरीर को रिपेयर करती है और त्वचा को भी तरोताजा बनाती है। रोजाना 7 से 8 घंटे की गहरी नींद जरूर लें. सोने से पहले चेहरे की सफाई जरूर करें और हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं.

योग और प्राणायाम करें (Do Yoga And Pranayama)

योग और प्राणायाम से न केवल शरीर स्‍वस्‍थ रहता है, बल्कि ये त्वचा के ल‍िए भी जरूरी है. ‘फेस योगा’ जैसे आसान व्यायाम चेहरे की मांसपेशियों को टोन करते हैं और त्वचा में कसाव लाते हैं. मेड‍िटेशन से भी त्‍वचा दमकने लगती है.

न लें तनाव (Don’t Take Stress)

ज्‍यादा तनाव लेने से ने केवल आप बीमार हो सकते हैं, बल्कि त्वचा पर उम्र के लक्षण जल्दी नजर आने लगते हैं. ध्यान, संगीत सुनना, किताबें पढ़ना या किसी शौक को समय देना तनाव को कम कर सकता है. आप खुद को खुश रखें. हंसते और ख‍िलख‍िलाते रहने से भी त्‍वचा जवां नजर आती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और घरेलू नुस्खों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

More Articles Like This

Exit mobile version