What is Kleptomania: दिमाग में आता है बार बार चोरी करने का ख्याल, कहीं आप तो नहीं इस बीमारी के शिकार! जानिए…

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

What is Kleptomania: क्या आप जानते हैं कि चोरी के भी प्रकार होते हैं. जी हां, चोरी 2 तरह की होती है. एक में चोर पूरी प्लैनिंग करके चीजों को चुराते हैं और वो अपने मकसद में कामयाब होने के लिए नुकसान भी पहुंचा सकते हैं, लेकिन एक चोर ऐसे होते हैं, जो बिना किसी फायदे या जरूरत के चीजों को चुराते हैं. दरअसल, ये क्लेप्टोमेनिया (Kleptomania) नाम की एक बीमारी होती है, जिससे पीड़ित व्यक्ति न चाहते हुए भी चोरी करने लगता है. उसका कोई मकसद नहीं होता है, लेकिन उसे चीजें चुराने में खुशी मिलती है. आइए जानते हैं कि आखिर ये कैसी बीमारी होती है और इसके क्या लक्षण हैं…

क्या है क्लेप्टोमेनिया

कलेप्टोमेनिया नामक बीमारी एक मेंटल हेल्थ डिसऑर्डर है. इस बीमारी से ग्रसित व्यक्ति अपने बिहेवियर और भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाता है. हालांकि, कलेप्टोमेनिया को लेकर कई थ्योरी हैं, लेकिन शोधकर्ता अब तक इस निष्कर्ष पर नहीं पहुच पाए कि इसके पीछे क्या कारण है. कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि, जब व्यक्ति के दिमाग में सेरेटोनिन नामक केमिकल का बदलाव होता है, तब वो चोरी करने के लिए उकसाता है. कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कलेप्टोमेनिया एक तरह की लत है.

ये भी पढ़ें- Health News: इन वजहों से अक्सर लोग रहते हैं उदास, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट!

ये हैं क्लेप्टोमेनिया के लक्षण

  • चोरी करते हुए पकड़े जाने पर भी बार-बार चोरी करना. खुद को चोरी करने से रोक न पाना.
  • चीजों को चुराने के बाद खुश होना. अगर तनाव रहता है तो चोरी करके संतुष्टि महसूस करना.
  • चोरी की गई चीजों को यूज न करना. क्लेप्टोमेनियक्स उन वस्तुओं को फेंक देते हैं या छिपा देते हैं.
  • चोरी करने के बाद तनाव में रहना, गिल्ट महसूस करना.

क्लेप्टोमेनिया से बचने के सुझाव

  • इस बीमारी का इलाज संभव है. ऐसे में अगर आप भी क्लेप्टोमेनिया से ग्रसित हैं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
  • साइकोथेरेपी से क्लेप्टोमेनिया से पीड़ित व्यक्ति की स्थिति बेहतर हो सकती है.
  • ज्यादा तनाव लेने से क्लेप्टोमेनिया बढ़ सकता है. ऐसे में बिल्कुल भी तनाव न लें.
  • परिवारजनों और दोस्तों से इसके बारे में बताएं. उनके सपोर्ट से आप इस बीमारी से निजात पा सकते हैं.

(लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है, The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करत है.)

Latest News

असुरक्षित भोजन से हर साल 60 करोड़ लोग बीमार, 4 लाख से अधिक की मौत, WHO के महानिदेशक ने दी जानकारी

New Delhi: शुक्रवार को दिल्‍ली में आयोजित दूसरे वैश्विक खाद्य विनियामक समिट में WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम ग्रेब्रेयेसस...

More Articles Like This